सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Diwali 2021 : Diwali Par Kahani खुशी की दीवाली KhushI Ki Diwali

 

Diwali Par Kahani Diwali 2021 : खुशी की दीवाली 

 

Diwali 2021 : Diwali Par Kahani खुशी की दीवाली KhushI Ki Diwali
Diwali 2021 खुशी की दीवाली

 



Diwali 2021 खुशी की दीवाली

दीवाली को सिर्फ एक दिन बाकी था. सोसाइटी के ज्यादातर घरों का रंगरोगन और लाइटिंग हो गई थी और लोग दीवाली की तैयारी में इधरउधर चक्कर लगा रहे थे. मिठाइयों की महक से भरी सोसाइटी में जबतब पटाखे के धमाके भी सुनाई दे रहे थे. चारों तरफ हलचल मची हुई थी, सब जगह खुशी का माहौल था. इस सारे कोलाहल के बीच कालोनी का एक घर चुप्पी साधे खड़ा था. वह था मिनी, रिनी व बबलू का घर. तीनों बच्चे बारबार बालकनी में जा खड़े होते और सोसाइटी की रौनक देख कर ठंडी आहें भरते, ‘काश, मम्मी और पापा आते और हम भी दीवाली मनाते.’

उन के पापा 5 दिन पहले कार दुर्घटना में घायल हो कर अस्पताल में भरती हुए थे और अभी तक अस्पताल में थे. उन की देखरेख करने के लिए मम्मी भी वहीं थीं. इतने दिन तीनों बच्चों ने किसी तरह घरबार संभाल लिया था. खाना बना कर खाना, स्कूल ले जाना आदि वे खुद करते लेकिन अब मम्मी और पापा के बिना वे त्योहार कैसे मनाते?
 
 
‘‘अब मम्मी व पापा शायद दीवाली के बाद ही आएंगे,’’ रात को खाना खाते वक्त रिनी और बबलू ने मिनी से कहा.

‘‘हां…’’ मिनी ने भी उदास हो कर कहा, ‘‘शायद डाक्टर ने पापा को घर जाने की इजाजत न द होगी.’’

रिनी और बबलू ने एकदूसरे का चेहरा देखा और चुप रह गए. अस्पताल नजदीक होता तो वे कभी के जा कर सारा हाल जान आते. पर अस्पताल घर से दूर था और वे दूसरों की मदद के बिना जा भी नहीं सकते थे. इन 5 दिनों में वे सिर्फ एक बार मम्मी व पापा से मिल पाए थे. सिर झुका कर खा रहे रिनी, बबलू को देख कर मिनी सोच में पड़ गई. पापा व मम्मी की अनुपस्थिति के कारण इन दिनों उन में कितना भारी परिवर्तन हो आया था. पहले बातबात पर लड़नेझगड़ने पर उतरने वाले अब कैसे एक हो गए थे. इन 5 दिनोंमें एक बार भी उन के बीच जरा भी नोकझोंक नहीं हुई थी. पापा और मम्मी होते तो अब घर में कितनी खुशी छाई होती. कितने पटाखे आते, कितनी मिठाइयां बनतीं, और अब इस तरह गुमसुम रहने वाले रिनी व बबलू कितना ऊधम मचाते. अपने छोटे भाईबहन को देखतेदेखते मिनी अचानक किसी निर्णय पर पहुंच गई.

‘‘कल हम दीवाली मनाएंगे,’’ उस ने एकाएक चुप्पी तोड़ी.

‘‘सच,’’ रिनी व बबलू के चेहरे खिल गए, ‘‘लेकिन कैसे?’’

‘‘अपने ही ढंग से…’’ मिनी मुसकराई, ‘‘खीर भी बनाएंगे, नए रखे कपड़े पहनेंगे और थोड़े पटाखे व तोहफे भी खरीदेंगे.’’

‘‘ठीक है, ठीक है…’’ रिनी और बबलू ने चहक कर कहा, ‘‘लेकिन तोहफे इस बार मम्मी व पापा के लिए भी खरीदेंगे.’’

मिनी सुन कर अचंभित रह गई. रिनी और बबलू ने तो उस के मुंह की बात छीन ली थी.

‘‘हां, सब के लिए खरीदेंगे,’’ उस ने खुश हो कर कहा, ‘‘और शाम को मां व पिताजी को दीवाली की मुबारकबाद भी दे आएंगे.’’ रिनी और बबलू खुशखुश सो गए तो मिनी ने अगले दिन का बजट बनाया. उस के पास मम्मी के दिए 5,000 रुपए थे और उतने रुपयों से उन्हें सारी दीवाली मनानी थी. दीवाली की सुबह हुई. तीनों बच्चे बड़े तड़के उठे. घर की सफाई करने के बाद नहाधो कर उन्होंने नए कपड़े पहने. बबलू ने घर के दरवाजे पर खूबसूरत बंदनवार बांधी. रिनी ने आंगन में छोटी सी रंगोली सजाई. मिनी ने नाश्ता बनाते वक्त थोड़ी सी खीर भी बनाई. फिर नाश्ता कर के मिनी घर के पास की मार्केट की ओर चल दी. पापा के लिए एक शर्ट, मां के लिए परफ्यूम, बबलू के लिए वीडियो गेम सीडी, रिनी के लिए बार्बी डौल, अपने लिए एक क्लच पर्स और पटाखे व मिठाई ले कर वह जल्दी घर लौटी. रिनी और बबलू अपनाअपना तोहफा ले कर खुश हो गए. मिनी की बांटी आतिशबाजियां भी उन्होंने सहर्ष ले लीं. वैसे हर साल पटाखे बंटते वक्त उन में छोटा सा युद्ध भी हो जाता था. ऐसे समय पर मिनी भी उन के साथ खूब लड़ती थी. आज मिनी ने अपने लिए कुछ न रखा, जितनी थी छोटे भाईबहन को ही बांट दीं.
 

‘‘शाबाश, मेरे अच्छे बच्चों, शाबाश…’’

कमरे में अचानक किसी की आवाज सुन कर बच्चों ने सिर उठा कर देखा और देख कर दंग रह गए. मम्मी व पापा जाने कब आ कर कमरे में खड़े थे. दोनों बड़े प्यार से तीनों बच्चों को देख रहे थे. पापा के पैर व हाथ में पट्टियां भी थीं, पर वे काफी स्वस्थ लग रहे थे.





‘‘मम्मी, पापा…’’ तीनों बच्चे खुशी से एकसाथ चिल्ला कर उन से लिपट गए, ‘‘आज सचमुच खुशी की दीवाली है.’’

मम्मी ने तीनों को एकसाथ बांहों में भर कर कहा, ‘‘हां बच्चों, तुम्हारे जैसे समझदार बच्चे जहां होते हैं वहां दीवाली एक दिन ही नहीं, हर दिन होती है.’’ पापा ने कुछ न कहा. बस, बच्चों द्वारा लाए उपहारों को देख कर उन की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. दीवाली की जगमगाहट से उन का घरआंगन भी रोशन हो गया था.



Read more hindi kahani aap kaise ho english translation

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं. ...

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी...

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे...