6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8,000 से भी कम Hindishayarih
5,000mAh बैटरी के साथ 'Samsung' Galaxy A03 Core स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8,000 से भी कम
सैमसंग गैलेक्सी A03 कोर |
आज सोमवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन को यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर फोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है।
सैमसंग गैलेक्सी A03 कोर (Samsung Galaxy A03 Core) स्मार्टफोन को आज सोमवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर फोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है।
सैमसंग गैलेक्सी A03 कोर प्राइस इन इंडिया
Samsung Galaxy A03 Core की कीमत भारत में 7,999 रुपये है, जिसमें फोन का एकमात्र 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। Samsung ने इस फोन में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन पेश किया है। इस फोन को आप आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से लेकर ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A03 कोर स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर Android 11 (Go edition) पर काम करता है। फोन में 6.5-इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर UNISOC SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर फोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया हुआ है, जिसके साथ 4x डिजिटल ज़ूम मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, 2.4GHz बैंड के साथ वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी4.2, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का डायमेंशन 164.5 x 75.9 x 9.1mm और भार 211 ग्राम है।