Ahmad Faraz Best Poetry Log Kya Sada Hai Suraj Ko Dikhate Chrag- Ahmad Faraz Shayari: लोग क्या सादा हैं सूरज को दिखाते हैं चराग़
लोग क्या सादा हैं सूरज को दिखाते हैं चराग़ Poetry Log Kya Sada Hai Suraj Ko Dikhate Chrag
तेरे होते हुए महफ़िल में जलाते हैं चराग़
अहमद फ़राज़ शायरी on चराग़ |
Ahmad faraz अहमद फ़राज़ ahmad faraz shayari अहमद फ़राज़ शायरी ahmad faraz ghazal अहमद फ़राज़ की ग़ज़ल ahmad faraz poetry अहमद फ़राज़ पोएट्री tere hote hue mehfil mein jalte hain charagh तेरे होते हुए महफ़िल में जलाते हैं चराग़
क्या ख़बर उन को कि दामन भी भड़क उठते हैं
जो ज़माने की हवाओं से बचाते हैं चराग़
गो सियह-बख़्त हैं हम लोग पे रौशन है ज़मीर
ख़ुद अँधेरे में हैं दुनिया को दिखाते हैं चराग़
तेरे होते हुए महफ़िल में जलाते हैं चराग़
लोग क्या सादा हैं सूरज को दिखाते हैं चराग़
अपनी महरूमी के एहसास से शर्मिंदा हैं
ख़ुद नहीं रखते तो औरों के बुझाते हैं चराग़
बस्तियाँ दूर हुई जाती हैं रफ़्ता रफ़्ता
दम-ब-दम आँखों से छुपते चले जाते हैं चराग़
बस्तियाँ चाँद सितारों की बसाने वालो
कुर्रा-ए-अर्ज़ पे बुझते चले जाते हैं चराग़
ऐसे बेदर्द हुए हम भी कि अब गुलशन पर
बर्क़ गिरती है तो ज़िंदाँ में जलाते हैं चराग़
ऐसी तारीकियाँ आँखों में बसी हैं कि 'फ़राज़'
रात तो रात है हम दिन को जलाते हैं चराग़