Know Price and Features, BMW 425 km Range iX Electric Car बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की 326hp की पावर और 425 KM रेंज वाली iX इलेक्ट्रिक कार
बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की 326hp की पावर और 425 KM रेंज वाली iX इलेक्ट्रिक कार
BMW iX xDrive 40 326hp की पावर
630Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि xDrive 40 मात्र 6.1sec में 0-100 kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 200 kmph है।
BMW iX इलेक्ट्रिक कार |
BMW iX इलेक्ट्रिक कार (Electric car) भारत में लॉन्च हो गई है। यह भारत में BMW की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जो मार्केट में पहले से मौजूद बड़े और लग्ज़री इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicles in India) जैसे कि Jaguar i-Pace, Porsche Taycan, Mercedes Benz EQC से सीधी टक्कर लेगी। कार सिंगल चार्ज में 425 किलोमीटर की रेंज देगी और पावर के मामले में भी यह किसी से कम नहीं है। iX एक स्मार्ट कार है, जिसका इंटीरियर ईको फ्रेंडली मेटीरियल से बना है।
बीएमडब्ल्यू आईएक्स विनिर्देशों, विशेषताएं
BMW iX आकर्षक डिज़ाइन से लैस है, जो निश्चित तौर पर भारत में युवा पीढ़ी को खासा लुभाएगा। यह कार रेड मेटेलिक फिनिश और कॉपर एक्सेंट के साथ आती है। सामने की ओर अदभुत व विशाल ग्रिल दी गई है, जो कार में मौजूद कैमरा, सेंसर और रडार को कवर करती है। इसमें फ्लश डोर हैंडल, स्लिम एलईडी हेडलैंप और टेल-लैंप प्लस फ्रेमलेस डोर जैसे आकर्षक फीचर्स मिलते हैं।
BMW iX price in India भारत में बीएमडब्ल्यू आईएक्स की कीमत
बीएमडब्ल्यू आईएक्स की भारत में कीमत 1.16 करोड़ रुपये है। यह इलेक्ट्रिक कार CBU (कंप्लीटली बिल्ड यूनिट) के तौर पर देश में आई है। ग्लोबल मार्केट में इस कार के एक से ज्यादा ट्रिम उपलब्ध है, लेकिन भारत में कंपनी ने इस कार को xDrive 40 ट्रिम के साथ लॉन्च किया है। यह कार का बेस मॉडल है। हालांकि रेंज और पावर के मामले में ये भारत में आने वाली अन्य हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार (High-performance electric cars in India) से कम नहीं है।
वैश्विक स्तर पर, iX एक उच्च-स्पेक xDrive 50 वैरिएंट में भी उपलब्ध है जो 523hp और 765Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसमें WLTP साइकिल पर 611km तक की ड्राइविंग रेंज होती है। बीएमडब्ल्यू के मुताबिक, आईएक्स का यह वर्जन 4.6 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकता है।
BMW iX xDrive 40 326hp की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि xDrive 40 मात्र 6.1sec में 0-100 kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 200 kmph है। यह ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आती है, जिसमें प्रत्येक एक्सल पर एक मोटर के साथ एक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेट-अप मिलता है।
आईएक्स डीसी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, जिसके दम पर 50kW क्षमता पर बैटरी पैक मात्र 73 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा एक विकल्प 150kW चार्जर का भी है, जो बैटरी पैक को 10-80 प्रतिशत केवल 31 मिनट में चार्ज कर सकता है।
BMW iX xDrive 40 में 76.6kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है। WLTP साइकिल के अनुसार, xDrive 40 में 425km तक की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है। यह कार 2.3kW क्षमता के घरेलू सॉकेट के साथ भी चार्ज हो सकती है। 2.3kW चार्जर का उपयोग करके बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक 36 घंटों में चार्ज किया जा सकता है। फास्ट चार्जर का विकल्प भी है, जो इस बैटरी पैक को केवल सात घंटों में फुल चार्ज कर सकता है।