Mitti Selected Shayari Collection शायरी- 'मिट्टी' पर कहे शायरों के शेर |( मिट्टी' पर शायरी) Hindishayarih
शायरी- 'मिट्टी' पर कहे शायरों के शेर | ('मिट्टी' पर शायरी)
मिटटी सिलेक्टेड शायरी कलेक्शन मिटटी शायरी का सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है, आप इस मिटटी शायरी को अपने हिंदी वाहट्सएप्प स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है या आप इस बेहतरीन मिट्टी हिंदी शायरी को अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी भेज सकतें हैं। मिट्टी पर हिंदी के यह शेर, आपके प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकतें हैं !!
'मिट्टी' की खुशबू शायरी
( मिट्टी' पर शायरी) |
मिट्टी की आवाज़ सुनी जब मिट्टी ने
साँसों की सब खींचा-तानी ख़त्म हुई
- नज़र जावेद
भीगी मिट्टी की महक प्यास बढ़ा देती है
दर्द बरसात की बूँदों में बसा करता है
- मरग़ूब अली
तन को मिट्टी नफ़स को हवा ले गई
मौत को क्या मिला मौत क्या ले गई
- हीरा लाल फ़लक देहलवी
मिट्टी का बदन कर दिया मिट्टी के हवाले
मिट्टी को कहीं ताज-महल में नहीं रक्खा
- मुनव्वर राना
अपनी मिट्टी ही पे चलने का सलीक़ा सीखो
संग-ए-मरमर पे चलोगे तो फिसल जाओगे
- इक़बाल अज़ीम
मिट्टी ख़राब है तिरे कूचे में वर्ना हम
अब तक तो जिस ज़मीं पे रहे आसमाँ रहे
- अनवर देहलवी
मिट्टी पर उँगली से मिट्टी लिख देना
मैं ने अपना दिल बहलाना सीख लिया
- मुक़द्दस मालिक
तेरा मेरा झगड़ा क्या जब इक आँगन की मिट्टी है
अपने बदन को देख ले छू कर मेरे बदन की मिट्टी है
- सरदार अंजुम
मिट्टी से कुछ ख़्वाब उगाने आया हूँ
मैं धरती का गीत सुनाने आया हूँ
- नज़ीर क़ैसर
कोई ख़ुश्बू मिट्टी से आने लगी है
ज़मीं पर वो बूँदें गिराने लगी है
- साइमा जबीं महक
यह भी पढ़े: लोग क्या सादा हैं सूरज को दिखाते हैं चराग़
Mitti sher, मिट्टी की खुशबू शायरी mitti shayari, उर्दू शायरी mitti par sher, मिट्टी शायरी mitti par shayari,मिट्टी पर शेर urdu sher, urdu shayari, मिट्टी शेर, उर्दू शेर, मिट्टी पर शायरी