New Year Selected Shayari Collection In Hindi-New Year 2022 Sher: आने वाले साल में आपका स्वागत है इन शायरी के साथ-Hindishayarih
New Year Selected Sher Collection In Hindi - New Year 2022 sher Welcome to the coming year with these shero shayari आने वाले साल में आपका स्वागत है इन शायरी के साथ New year sher, नव वर्ष शायरी,
New Year 2022 Sher |
यकुम जनवरी है नया साल है
दिसम्बर में पूछूंगा क्या हाल है
- अमीर क़ज़लबाश
नए साल पर शायरी आने वाले साल पर शायरी 2022 new year shayari, नए साल पर शेर, new year whatsapp wishes,
क्या होगा जब साल नया इक आएगा?
जीवन-रेखा और ज़रा घट जाएगी
- अज़ीज़ नबील
पलट सी गई है ज़माने की काया
नया साल आया नया साल आया
- अख़्तर शीरानी
आने वाले नव वर्ष पर शायरी
नया साल आया है ख़ुशियां मनाओ
नए आसमानों से आंखें मिलाओ
- अज्ञात
फिर आ गया है एक नया साल दोस्तो
इस बार भी किसी से दिसम्बर नहीं रुका
- अज्ञात
Read this: New Year shayari Collection
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को
- मोहम्मद असदुल्लाह
नए साल पर शेर hindi mai
एक पत्ता शजर-ए-उम्र से लो और गिरा
लोग कहते हैं मुबारक हो नया साल तुम्हें
- अज्ञात
दुल्हन बनी हुई हैं राहें
जश्न मनाओ साल-ए-नौ के
- साहिर लुधियानवी
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए
- अज्ञात
new year shayari 2022 in hindi
इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी
- हफ़ीज़ मेरठी
Read this: bye bye 2021 shayari
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे
- अज्ञात
पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयां सिमटीं
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है
- अली सरदार जाफ़री
नव वर्ष शेर 2022 in hindi
हर साल नया साल है हर साल गया साल
हम उड़ते हुए लम्हों की चौखट पे पड़े हैं
- अख़्तर होशियारपुरी
ये किस ने फ़ोन पे दी साल-ए-नौ की तहनियत मुझ को
तमन्ना रक़्स करती है तख़य्युल गुनगुनाता है
- अली सरदार जाफ़री
नया साल दीवार पर टांग दे
पुराने बरस का कैलेंडर गिरा
- मोहम्मद अल्वी
new year whatsapp message in hindi
सलाम तेरी मुरव्वत को मेहरबानी को
मिला इक और नया सिलसिला कहानी को
- ख़ुर्शीद अहमद जामी
Read this: नए साल पर शायरी 2022
new year 2022, नव वर्ष 2022, नव वर्ष शेर 2022,नव वर्ष पर शेर, new year whatsapp status, नव वर्ष पर शायरी, new year whatsapp sher