Qateel Shifai Ke Sher, Qateel shifai Best Selected Shayari Collection in Hindi: क़तील शिफ़ाई बेहतरीन Sher Hindi Shayarih
क़तील शिफ़ाई बेहतरीन Sher
Qateel shifai sher |
Qateel Shifai Ke Sher's Top 10 Best Shayari Collections : A blog post around the top ten best collections of Qateel Shifai Ke Sher. qateel shifai ghazals ,qateel shifai love poetry ,qateel shifai lyrics
डाली है इस ख़ुश-फ़हमी ने आदत मुझ को सोने की
निकलेगा जब सूरज तो ख़ुद मुझ को आन जगाएगा
पूछ रही है दुनिया मुझ से वो हरजाई चाँद कहाँ है
दिल कहता है ग़ैर के बस में मैं कहता हूँ मेरे दिल में
न जाने क्यूँ हमें इस दम तुम्हारी याद आती है
जब आँखों में चमकते हैं सितारे शाम से पहले
qateel shifai ki shayari
ये ठीक है नहीं मरता कोई जुदाई में
ख़ुदा किसी को किसी से मगर जुदा न करे
मुझ से तू पूछने आया है वफ़ा के मा'नी
ये तिरी सादा-दिली मार न डाले मुझ को
हमें तो आज की शब पौ फटे तक जागना होगा
यही क़िस्मत हमारी है सितारो तुम तो सो जाओ
थक गया मैं करते करते याद तुझ को
अब तुझे मैं याद आना चाहता हूँ
क़तील शिफ़ाई उर्दू शायरी
ग़म के अँधियारे में तुझ को अपना साथी क्यूँ समझूँ
तू फिर तू है मेरा तो साया भी मेरे साथ नहीं
रहेगा साथ तिरा प्यार ज़िंदगी बन कर
ये और बात मिरी ज़िंदगी वफ़ा न करे
हुस्न को चाँद जवानी को कँवल कहते हैं
उन की सूरत नज़र आए तो ग़ज़ल कहते हैं