Top 10 Shayari Collection of Dastaan! 'दास्तान-शेर' व्यक्तिगत और भावुक शायरी का एक संग्रह है! Hindishayairh
This post is about dastaan shayari collection. Dastaan is a Persian word which means an intellectually outstanding person. Dastaan sher is a short poem that is composed of a rhyme, sometimes a couplet and is usually about love, emotions and true beauty. Dastaan shayari collection or captions of dastaan sher is a collection of these short poems.Top 10 Shayari Collection of Dastaan
मअ'नी क्या दे दिए हैं लफ़्ज़ों को
दास्ताँ-गो ने दास्ताँ कह कर
- ओम कृष्ण राहत
dastaan par shayari
सुनाएँ हम कोई क़िस्सा हमारी दास्ताँ का
मुझे क़िस्सा नहीं बनना तुम्हारी दास्ताँ का
- रुची दरोलिया
मिरी ज़बाँ से मिरी दास्ताँ सुनो तो सही
यक़ीं करो न करो मेहरबाँ सुनो तो सही
- सुदर्शन फ़ाकिर
दास्तां पर शायरी
समझ में उन के आ जाएगी ग़म की दास्ताँ इक दिन
मोहब्बत आप हो जाएगी अपनी तर्जुमाँ इक दिन
- प्रेम लाल शिफ़ा देहलवी
वो लोग आज ख़ुद इक दास्ताँ का हिस्सा हैं
जिन्हें अज़ीज़ थे क़िस्से कहानियाँ और फूल
- साबिर ज़फ़र
क्यों मिरी दास्ताँ का हिस्सा हैं
जो मिरी दास्ताँ के थे ही नहीं
- इक़बाल ख़ावर
दास्तां शायरी
दास्ताँ पूरी न होने पाई
ज़िंदगी ख़त्म हुई जाती है
- बिस्मिल अज़ीमाबादी
जब भी की तहरीर अपनी दास्ताँ
तेरी ही तस्वीर हो कर रह गई
- कृष्ण मोहन
हर एक दास्ताँ तुझ से शुरूअ होती है
हर एक क़िस्सा तिरे नाम पर तमाम हुआ
- सुल्तान अख़्तर
dastaan par sher
दास्ताँ हूँ मैं इक तवील मगर
तू जो सुन ले तो मुख़्तसर भी हूँ
- तहज़ीब हाफ़ी