Viral Funny Jokes in Hindi: आज के मजेदार जोक्स पत्नी की बात सुन पति मोन हो गया हसबैंड वाइफ जोक्स | मजेदार चुटकुला Hindishayarih
व्हॉट्सएप जोक पत्नी की बात सुन पति मोन हो गया हसबैंड वाइफ जोक्स | मजेदार चुटकुला
आदमी इनता बुरा भी नहीं होता जिनता उसकी पत्नी समझती है ... और ... उतना भी अच्छा नहीं होता जितना उसकी मां समझती है ... तो फिर आदमी सच में होता कैसा है ... ये सिर्फ उसके दोस्त जानते है ...
हसबैंड वाइफ के लेटेस्ट मजेदार जोक्स
पत्नी ने पति से ऑफिस में फोन करके पूछा , " लंच में क्या खाया ? ”
पति ने झल्लाकर कहा , " तुम्हें बस इतना ही आता है , क्या खाया , कौन - सा सीरियल देखा , कौन - सा गाना सुना ? "
पत्नी ने कहा , " ओह , माफ करना तो यह बताओ कि मौद्रिक बाजारों में मुद्रा स्फीति के बढ़ते रुझानों को कम से कम हस्तक्षेप के द्वारा काबू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को क्या कदम उठाने चाहिए और वित्त मंत्रालय को विदेशी भुगतान के असंतुलन से निपटने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए ? ” थोड़ी देर मौन रहने के बाद पति ने कहा , “ दाल , चावल , दही और सलाद खाया ! ”
हसबैंड वाइफ जोक्स इन हिंदी |
हसबैंड वाइफ जोक्स इन हिंदी
पत्नी : पता नहीं , कौन - से मनहूस दिन यह मोबाइल खरीदा था , बार - बार खराब हो जाता है .
पति : भाग्यवान , तुम्हारे ही जन्मदिन पर लिया था !
कस्टर और दुकानदार के फनी जोक्स
दुकान पर बोर्ड लगा था कि शुद्ध हिंदी में वस्तु मांगने पर 20 प्रतिशत छूट ...
ग्राहक : सूक्ष्म - अतिसूक्ष्म मुख विषाणु आगमन - निर्गमन अवरोधक मुखओष्टनासिकादि रक्षणार्थ कर्ण द्वय समर्थित युगल हेतु द्विवस्त्र पट्टिका दीजिए !
दुकानदार : भाई , अंग्रेजी में ही बता दो , मैं 50 प्रतिशत छूट दूंगा ! ग्राहक : मास्क चाहिए !
कस्टर और दुकानदार के फनी जोक्स |
टीचर- तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो,
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था।
सोनू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती...
जोक्स - फोटो |
बबलू - ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है।
मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है।
डबलू - वो कैसे?
बबलू - मैंने कहा… आई लव यू,
तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं…
विज्ञापन
Jokes - फोटो
दो आत्माएं मरने के बाद आपस में बात कर रही थी
पहली आत्मा (दूसरी से) – आत्महत्या दो तरह की होती हैं।
पहली (तेज और आसान) – गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ।
और दूसरी (धीमी और दर्दनाक) – गले में वरमाला डालो और जिंदगी भर लटके रहो...
आज के मजेदार जोक्स Hindishayarih |
आज के मजेदार जोक्स
इंटरव्यू में बॉस ने पूछा - क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का - हाँ
बॉस - कुछ बोल के दिखाओ
लड़का - डूगना लागान डेना पडेगा बुवन!
बॉस - बॉस बेहोश
विज्ञापन
Jokes - फोटो
पत्नी से झगड़ा के बाद मैंने कहा, तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी,,
साला, तब से मोबाइल का चार्जर ही नही मिल रहा!
यह भी पढ़े : Funny Jokes In Hindi