आज के मजेदार जोक्स: Viral Jokes in hin, Funny Jokes of Today वायरल जोक्स चुटकुले हिंदी में! Hindishayarih
आज के मजेदार जोक्स Viral Jokes in hin Funny Jokes of Today वायरल जोक्स चुटकुले हिंदी में
रमेश- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?
सुरेश- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
रमेश- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
सुरेश- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”
सुहागरात को पत्नी की घूंघट उठाकर पप्पू रोमांटिक अंदाज में बोला...
पप्पू-हमै तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है
पप्पू की पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो ब्वॉयफ्रेंड लगो है का...
पप्पू बेहोश
आज के मजेदार जोक्स चिंटू दोस्त
चिंटू अपने दोस्त से- पता है इंसान सबसे ज्यादा खुश कब होता है?
दोस्त- नहीं पता, बताओ कब?
चिंटू- जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले वो अपनी गाड़ी निकाल ले। ऐसा लगता है जैसे ओलंपिक में कोई रेस जीत ली हो।
आज के मजेदार जोक्स in hindi
इंटरव्यू में बॉस ने पूछा- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का- हां
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ
लड़का- डूगना लागान डेना पड़ेगा बुवन!
बॉस बेहोश
संता एक डॉक्टर के पास गया और उस से पूछा
संता: डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपए.
संता- ठीक है, तो चलिए।
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा.
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा: मरीज किधर है?
संता- अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल, टैक्सी वाला 500 रुपए मांग रहा था और तू 300 में ले आया!!!
संता बंता के घर गया।
बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।
फोटो देखकर संता बोला-
तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।
संता की बात सुनकर बंता बोला- कहां है यार..
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी।
संता बंता Viral funny jokes hin main
संता- तुम्हे कैसी बीबी चाहिये?
बंता- चांद जैसी।
संता- चांद जैसी, मतलब ?
बंता- जो रात को आये और सुबह होते ही चली जाये।
संता की मज़ाकिया बीवी
संता- मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं।
बंता- कैसे ?
संता- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला
संता और बंता शादी में गये।
संता ने खाने की प्लेट में टीशु पेपर देखा।
टीशु पेपर को संता ने खाने की चीज समझा और उसे खाने लगा।
संता को टीशु पेपर खाते देख बंता बोला –
ओये मत खा यार इसको साला फीका हैं।
आज के मजेदार जोक्स साली- जीजा
साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो।
जीजा - नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली - क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?
मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?
दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि
डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे...
अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता।
हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है !!!
Teacher and gappu funny jokes in hin
मास्टर- पढाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
पप्पू- मैं तो खूब पढाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर- बता ताजमहल किसने बनाया
पप्पू- मिस्त्री ने
मास्टर- अबे गधे मतलब किसने बनवाया
पप्पू- ठेकेदार ने बनवाया होगा।
खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला...
डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है...
यह देख लड़की का प्रेमी बाला...
यह कितने की चीज़ है और कहां मिलती है।
राकेश- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?
रमेश- गूगल डार्लिंग
राकेश- ये कैसा नाम हुआ।
रमेश- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं।
Pati patni funny viral jokes
पत्नी- प्लीज इस बार मेरे बर्थडे पर मुझे एप्पल या ब्लैकबेरी दिला देना।
पति- अरे तू ककड़ी और खीरा खा, सीजन इसी का चल रहा है।