Hindi Webseries Best Detective Web Series: ये पांच जासूसी पर आधारित वेब सीरीज, रोमांच और सस्पेंस उड़ा देगा आपके होश ! HindiShayarih
Hindi Webseries Best Detective Web Series: जासूसी पर आधारित फिल्म हो या फिर वेब सीरीज, इसमें सस्पेंस और रोमांच कूट-कूटकर भरा होता है। लेकिन इसमें एक्शन और थोड़ा रोमांस का तड़का भी लगाया जाता है, जिससे दर्शक भी कहानी से जुड़े रहते हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जासूसी की कहानी पर आधारित हैं और इन्हें आप वीकेंड के मौके पर आप आसानी से देख सकते हैं। यह फिल्में और वेब सीरीज लव, प्यार, दोस्ती, दुश्मनी या फिर एक्शन और कॉमेडी पर आधारित होती हैं और इन सभी थीम को दर्शक पसंद भी करते हैं। लेकिन इसके अलावा, एक और थीम है, जिसे जासूसी कहा जाता है।
Hindi Webseries Best Detective Web Series पांच जासूसी वेब सीरीज |
कोड एम (Code M)
अल्ट बालाजी और जी5 पर मौजूद वेब सीरीज ‘कोड एम’ एक फर्जी एनकाउंटर की कहानी है, जिसमें एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई है। इस सीरीज में जेनिफर ईमानदार ऑफिस होती हैं और वह अपने दो साथियों के साथ इस फर्जी एनकाउंटर की सच्चाई अपने डिपार्टमेंट के सामने लेकर आती हैं। लेकिन इसकी खोजबीन में जेनिफर को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है।
पांच जासूसी वेब सीरीज in hindi
स्पेशल ऑप्स (Special Ops)
'स्पेशल ऑप्स' हॉटस्टार की बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है जिसमें अभिनेता केके मेनन ने देशभक्त जासूस की भूमिका निभाई है। इस सीरीज में संसद पर हुए हमले के आरोपियों की तलाश की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। सिर्फ कहानी नहीं बल्कि कलाकारों के काम को भी हर किसी ने सराहा था।
द फैमिली मैन (The Family Man)
इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का नाम भी शामिल है। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। अमेजन प्राइम की इस सीरीज में मनोज बाजपेयी इंटेलिजेंस एजेंसी के एंजेट बनते हैं।
द इन्वेस्टिगेशन (The investigation)
क्राइम और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज ‘द इन्वेस्टिगेशन’ में हितेन तेजजवानी नजर आए थे। इस सीरीज को इरोज नाऊ ने अपने शॉर्ट सेगमेंट इरोज नाऊ क्विकी में रिलीज किया था। इस सीरीज को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थीं।
पाताल लोक (Paatal Lok)
‘पाताल लोक’ अमेजन प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज है। इस सीरीज में जगदीश अहलावत एक पुलिसवाले की भूमिका में दिखाई देते हैं, जिन्हें अपने करियर में ज्यादा कुछ खास करने के लिए नहीं मिलता। हालांकि, कहानी में आगे उन्हें एक दमदार केस मिलता है, जिसकी जासूसी भी वह काफी बेहतरीन ढंग से करते हैं।