Top 12 Aarzoo Shayari 2 Liner Collection - Aarzoo Shayari: इंसाँ की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं HindiShayarih
Aarzoo shayari 2 lines,आरज़ू शायरी हिंदी, aarzoo shayari hindi, aarzoo shayari image, Aarzoo shayari, आरज़ू शायरी, आरज़ू शायरी 2 लाइन्स, आरज़ू शायरी इमेज
नहीं निगाह में मंज़िल तो जुस्तुजू ही सही
नहीं विसाल मयस्सर तो आरज़ू ही सही
- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
इंसाँ की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं
दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद
- कैफ़ी आज़मी
जान-लेवा थीं ख़्वाहिशें वर्ना
वस्ल से इंतिज़ार अच्छा था
- जौन एलिया
तुम्हारी याद में जीने की आरज़ू है अभी
कुछ अपना हाल सँभालूँ अगर इजाज़त हो
- जौन एलिया
आरज़ू तेरी बरक़रार रहे
दिल का क्या है रहा रहा न रहा
- हसरत मोहानी
हम क्या करें अगर न तिरी आरज़ू करें
दुनिया में और भी कोई तेरे सिवा है क्या
- हसरत मोहानी
ख़्वाब, उम्मीद, तमन्नाएँ, तअल्लुक़, रिश्ते
जान ले लेते हैं आख़िर ये सहारे सारे
- इमरान-उल-हक़ चौहान
तिरी आरज़ू तिरी जुस्तुजू में भटक रहा था गली गली
मिरी दास्ताँ तिरी ज़ुल्फ़ है जो बिखर बिखर के सँवर गई
- बशीर बद्र
आरज़ू हसरत और उम्मीद शिकायत आँसू
इक तिरा ज़िक्र था और बीच में क्या क्या निकला
- सरवर आलम राज़
होती कहाँ है दिल से जुदा दिल की आरज़ू
जाता कहाँ है शम्अ को परवाना छोड़ कर
- जलील मानिकपूरी
अरमान वस्ल का मिरी नज़रों से ताड़ के
पहले ही से वो बैठ गए मुँह बिगाड़ के
- लाला माधव राम जौहर
क्या वो ख़्वाहिश कि जिसे दिल भी समझता हो हक़ीर
आरज़ू वो है जो सीने में रहे नाज़ के साथ
- अकबर इलाहाबादी
यार पहलू में है तन्हाई है कह दो निकले
आज क्यूँ दिल में छुपी बैठी है हसरत मेरी
- अमीर मीनाई
Aarzoo shayari, aarzoo shayari 2 lines, aarzoo shayari hindi, aarzoo shayari image, आरज़ू शायरी, आरज़ू शायरी 2 लाइन्स, आरज़ू शायरी हिंदी, आरज़ू शायरी इमेज