1St Week of April is Going to Be Very Special: ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज, एक्शन-कॉमेडी से भरपूर होगा अप्रैल का पहला हफ्ता - HindiShayariH
अपकमिंग फिल्म और वेब सीरीज - फोटो : सोशल मीडिया |
आज के समय में मनोरंजन का दूसरा नाम ओटीटी प्लेटफॉर्म हो गया है। ओटीटी पर अनगिनत वेब सीरीज और फिल्में आ चुकी हैं, जिसे देखकर दर्शक अपना टाइम बिताते हैं। वहीं, आने वाला हफ्ता भी मनोरंजन के लिहाज से काफी धमाकेदार होने वाला है। अप्रैल के पहले हफ्ते में ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर कई शानदार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें एक्शन से लेकर कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। आइए आपको इस हफ्ते आने वाली वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताते हैं।
कौन प्रवीण तांबे ट्रेलर - फोटो : social media |
कौन प्रवीण तांबे
'कौन प्रवीण तांबे' एक बायोपिक है, जिसमें श्रेयस तलपड़े धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में श्रेयस क्रिकेटर प्रवीण तांबे के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें अभिनेता के काम को काफी पसंद किया गया। फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' 1 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी।
the last bus - फोटो : सोशल मीडिया |
'द लास्ट बस'
'द लास्ट बस' एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी एक रोबोट और बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। फिल्म में रोबोट बच्चों पर हमला करता हुआ दिखाई देगा। इस समस्या का हल बच्चे मिलकर साइंस की मदद से निकाले हैं और ये देखना ही काफी मजेदार होगा। ये फिल्म 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
mission cinderella - फोटो : सोशल मीडिया |
मिशन सिंड्रेला
इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अक्षय कुमार भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। अभिनेता की फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' इस हफ्ते रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह दिखाई देने वाली है। रकुल प्रीत फिल्म में फीमेल कॉप की भूमिका में हैं। ये फिल्म 29 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
द बबल - फोटो : सोशल मीडिया |
द बबल
कॉमेडी को पसंद करने वाले लोगों के लिए इस हफ्ते 'द बबल' बेहद खास है। 'द बबल' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वीर दास नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
गुल्लक - फोटो : social media |
गुल्लक 3
'गुल्लक' पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है और अब इसका तीसरा पार्ट आ रहा है। पलाश वासवानी के निर्देशन में बनी यह सीरीज एक टीवीएफ क्रिएशन है। जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और सुनीता रजवार सहित इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'गुल्लक 3' का प्रीमियर सोनी लिव पर सात अप्रैल को होने वाला है।