सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

1St Week of April is Going to Be Very Special: ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज, एक्शन-कॉमेडी से भरपूर होगा अप्रैल का पहला हफ्ता - HindiShayariH



अपकमिंग फिल्म और वेब सीरीज 1 of 6
अपकमिंग फिल्म और वेब सीरीज - फोटो : सोशल मीडिया


आज के समय में मनोरंजन का दूसरा नाम ओटीटी प्लेटफॉर्म हो गया है। ओटीटी पर अनगिनत वेब सीरीज और फिल्में आ चुकी हैं, जिसे देखकर दर्शक अपना टाइम बिताते हैं। वहीं, आने वाला हफ्ता भी मनोरंजन के लिहाज से काफी धमाकेदार होने वाला है। अप्रैल के पहले हफ्ते में ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर कई शानदार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें एक्शन से लेकर कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। आइए आपको इस हफ्ते आने वाली वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताते हैं। 


कौन प्रवीण तांबे ट्रेलर 2 of 6
कौन प्रवीण तांबे ट्रेलर - फोटो : social media



कौन प्रवीण तांबे
'कौन प्रवीण तांबे' एक बायोपिक है, जिसमें श्रेयस तलपड़े धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में श्रेयस क्रिकेटर प्रवीण तांबे के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें अभिनेता के काम को काफी पसंद किया गया। फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' 1 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी। 
 

the last bus 3 of 6
the last bus - फोटो : सोशल मीडिया



'द लास्ट बस'
'द लास्ट बस' एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी एक रोबोट और बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। फिल्म में रोबोट बच्चों पर हमला करता हुआ दिखाई देगा। इस समस्या का हल बच्चे मिलकर साइंस की मदद से निकाले हैं और ये देखना ही काफी मजेदार होगा। ये फिल्म 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।



mission cinderella 4 of 6
mission cinderella - फोटो : सोशल मीडिया


मिशन सिंड्रेला
इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अक्षय कुमार भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। अभिनेता की फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' इस हफ्ते रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह दिखाई देने वाली है। रकुल प्रीत  फिल्म में फीमेल कॉप की भूमिका में हैं। ये फिल्म 29 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
 
द बबल 5 of 6
द बबल - फोटो : सोशल मीडिया



द बबल
कॉमेडी को पसंद करने वाले लोगों के लिए इस हफ्ते 'द बबल' बेहद खास है। 'द बबल' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वीर दास नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।


गुल्लक6 of 6
गुल्लक - फोटो : social media


गुल्लक 3
'गुल्लक' पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है और अब इसका तीसरा पार्ट आ रहा है। पलाश वासवानी के निर्देशन में बनी यह सीरीज एक टीवीएफ क्रिएशन है। जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और सुनीता रजवार सहित इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'गुल्लक 3' का प्रीमियर सोनी लिव पर सात अप्रैल को होने वाला है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं. ...

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी...

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे...