ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, Okinawa Okhi 90 Electric Scooter Launched in India at ₹ 1.22 Lakh - HindiShayariH
भारत में, ओकिनावा ने अब तक का अपना सबसे उन्नत इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओखी 90 लॉन्च किया है। इस स्कूटर में नए डिजाइन से लेकर कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं इसकी रेंज भी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए काफी आकर्षित करती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, FAME II सब्सिडी के बाद) तय की गई है। इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं वो 5 बड़े कारण जिन्हें जानने के बाद आप इस स्कूटर को खरीदने का मन बना लेंगे। आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में।
ओकिनावा ओखी 90 |
16 इंच के व्हील्स
Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 16 इंच के व्हील्स लगे हैं जिनका फायदा यह है कि आपको बेहतर राइड क्वालिटी मिलती है और आपको इसे चलाते समय ठीक वैसा ही अनुभव होगा जैसा कि आप बाइक चला रहे हैं। खास बात यह है कि यह स्कूटर अपने सेगमेंट की पहला ऐसा स्कूटर है जिसमें इतने बड़े व्हील्स मिलते हैं।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बेहतर ब्रेकिंग के लिए Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील्स में Disc ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही ये CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आते हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट में हाइड्रॉटिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी के साथ डबल शॉकर मिलता है।
ओकिनावा ओखी 90 |
160 किलोमीटर की रेंज
Okinawa Okhi 90 में 3800-वाट मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें रिमूवेबल 72V 50 Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। OKHI-90 एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर तक जा सकता है। कंपनी के मुताबिक 160 किलोमीटर की रेंज स्कूटर के स्पोर्ट्स मोड पर मिलेगी। वहीं, ईको मोड पर यह स्कूटर 200 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। स्कूटर की बैटरी को एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। जबकि बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है।
स्मार्ट फीचर्स
Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में इन-बिल्ट नैविगेशन, डिजिटली इन्फॉर्मेटिव स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी-पोर्ट, सिक्योर पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें बैटरी के चार्जिंग से जुड़ी जानकारी, स्पीड अलर्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट, म्यूजिक प्ले कंट्रोल के साथ-साथ बीमा मेंटिनेंस के लिए अलर्ट भी करता है। इतना ही नहीं इसमें फाइंड माई स्कूटर फंक्शन है जिससे आप अपने ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर का पता लगा सकते हैं।
40 लीटर का boot स्पेस
इस स्कूटर में 40 लीटर का Boot स्पेस मिलता है, जहां आप आपना जरूरी सामान रख सकते हैं। इसकी लोडिंग कैपेसिटी 250 किलोग्राम की है। इसकी बैटरी और मोटर पर 3 साल की वारंटी मिल रही है। इसका ग्राउंडक्लेरेन्स 175mm है। 1520 mm का व्हीलबेस मिलता है।