Hindi Webseries Double Dose of Boldness and Crime Thriller Webs यह वेब सीरीज, बोल्डनेस और क्राइम थ्रिलर का डबल डोज - HindiShayariH
Double Dose of Boldness and Crime Thriller Webs
शादी के रिश्ते को बनाए रखने के लिए प्यार के साथ ही एक दूसरे पर विश्वास होना सबसे जरूरी चीज होती है, लेकिन जब दो लोगों में से कोई एक इस विश्वास को तोड़ता है तो रिश्ता टूटने के साथ ही इसका हश्र भी कम बुरा नहीं होता है। सिनेमा को समाज का आईना कहा जाता है और कई फिल्मों में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और उसके हश्र दोनों को ही दिखाया गया है। आज के समय में जमाना वेब सीरीज का है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेब सीरीज भी रिलीज की गई हैं, जिनमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह और उसके भयानक अंजाम की कहानी को बखूबी दिखाया गया है। इन सीरीज में बोल्डनेस के साथ क्राइम थ्रिलर भी है। तो चलिए नजर डालते हैं ऐसी ही सीरीज पर।
शादी के रिश्ते को बनाए रखने के लिए प्यार के साथ ही एक दूसरे पर विश्वास होना सबसे जरूरी चीज होती है, लेकिन जब दो लोगों में से कोई एक इस विश्वास को तोड़ता है तो रिश्ता टूटने के साथ ही इसका हश्र भी कम बुरा नहीं होता है। सिनेमा को समाज का आईना कहा जाता है और कई फिल्मों में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और उसके हश्र दोनों को ही दिखाया गया है। आज के समय में जमाना वेब सीरीज का है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेब सीरीज भी रिलीज की गई हैं, जिनमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह और उसके भयानक अंजाम की कहानी को बखूबी दिखाया गया है। इन सीरीज में बोल्डनेस के साथ क्राइम थ्रिलर भी है। तो चलिए नजर डालते हैं ऐसी ही सीरीज पर।
माया: 'स्लेब ऑफ हर डिजायर' - फोटो : social media |
माया: 'स्लेब ऑफ हर डिजायर'
ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर मौजूद मायाः स्लेव ऑफ हर डिजायर वेब सीरीज में शमा सिकंदर, वीर आर्यन और विपुल गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित यह वेब एक शादी-शुदा लेडी के एक्स्ट्रा मैरिटल पर आधारित है। इस सीरीज में एक ऐसी औरत को दिखाया गया है जो अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए दूसरे शादी-शुदा आदमी से संबंध रखती है। इस सीरीज में बोल्ड सीन्स की भरमार है।
out of love - फोटो : social media |
'आउट ऑफ लव'
रसिका दुग्गल और पूरब कोहली की यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है। इस सीरीज के दो सीजन रिलीज किए जा चुके हैं। इस सीरीज की कहानी शादी के रिश्ते में धोखे और शक के बाद, पति-पत्नी के रिश्ते में आई उथल-पुथल को दिखाती है। कैसे एक औरत अपने पति पर शक होने के बाद सबूत जुटाती है और फिर उसे सबक सिखाने के लिए प्लानिंग करती है और यहीं से होती है थ्रिलर की शुरुआत।
स्पॉटलाइट - फोटो : social media |
स्पॉटलाइट-
साल 2017 में आई सीरीज स्पॉटलाइट को भी विक्रम भट्ट ने ही निर्देशित किया है। इस सीरीज में छोटे शहर की लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती है, सीरीज में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को दिखाने के साथ रियलस्टिक बनाने के लिए बोल्डनेस भी परोसी गई है।
ट्विस्टेड - फोटो : social media |
ट्विस्टेड
ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार की वेब सीरीज ट्विस्टेड जैसा की नाम है वैसे ही ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है। विक्रम भट्ट की इस सीरीज में निया शर्मा और नमित खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज एक शादी-शुदा आदमी की कहानी दिखाती है जिसे एक मॉडल से प्यार हो जाता है और इसके बाद प्यार में धोखे की ऐसी कहानी दिखाई गई है कि सस्पेंस से दिमाग चकरा जाए। अगर सस्पेंस के साथ क्राइम थ्रिलर के शौकीन हैं तो इस सीरीज को देख सकते हैं।
इट्स नॉट देट सिंपल - फोटो : social media |
इट्स नॉट देट सिंपल
इस वेब सीरीज में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पति से परेशान है और फिर कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब महिला को लगता है कि उसे बाहर कोई नया रिश्ता बना लेना चाहिए। इसके बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज में स्वरा भास्कर को मुख्य भूमिका में दिखाया गया है। एमएक्स प्लेयर पर मौजूद इस सीरीज में भी बोल्ड सीन दिखाए गए हैं।