Honda City Troubles Are Coming Tomorrow, Volkswagen Virtus दमदार इंजन वाले वोक्सवैगन वर्टस की कीमत इस तरह होगी- HindiShayariH
होंडा सिटी की मुश्किलें कल आ रही हैं नई Volkswagen Virtus दमदार इंजन वाले वोक्सवैगन वर्टस की कीमत इस तरह होगी
होंडा सिटी की मुश्किलें कल आ रही हैं नई Volkswagen Virtus दमदार इंजन वाले वोक्सवैगन वर्टस की कीमत इस तरह होगी |
Volkswagen Virtus Launch Update: जर्मन ऑटोमेकर कल यानी 8 मार्च 2022 को भारत में ऑल-न्यू फॉक्सवैगन वर्टस मिड-साइज़ सेडान को पेश करेगी। यह कार भारत में होंडा सिटी, हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज और हाल ही में लॉन्च हुई स्कोडा स्लाविया की प्रतिद्वंदी होगी। हालांकि लॉन्च पर बात करें तो मार्केट में इस कार को मई के महीने में लॉन्च किया जाएगा।
Skoda Slavia के साथ साझा करेगी इंजन
स्कोडा कुशाक और स्लाविया के समान, वर्टस कंपनी के स्थानीयकृत MQB-A0 IN प्लेटफॉर्म को रेखांकित करेगी। Virtus दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर्स 1.0L, 3-सिलेंडर युक्त TSI और 1.5L 4-सिलेंडर युक्त TSI से लैस होगी। जिसमें पूर्व वाला इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 115bhp की पॉवर देगा। वहीं बाद वाला 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 150bhp पॉवर से लैस होगा।
डिजाइन में होंगी खास
नई फॉक्सवैगन वर्टस का डिजाइन स्कोडा स्लाविया से अलग होगा। इसके नए टीज़र वीडियो से पता चलता है कि मॉडल में क्रोम सराउंड के साथ सिंगल स्लेट ग्रिल, दोनों तरफ फॉग लैंप के साथ एक चौड़ा एयर डैम और फ्रंट एंड पर इंटीग्रेटिड एल-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप हैं। वहीं जीटी लाइन वेरिएंट में फ्रंट फेंडर पर 'जीटी' बैजिंग होगी। अन्य डिज़ाइन बिट्स में डुअल-टोन अलॉय व्हील, क्रोम इंसर्ट के साथ डोर हैंडल, एक शार्क-फिन एंटीना, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक ORVMs और LED टेललैंप्स के चारों ओर रैप शामिल होंगे।
इन फीचर्स की होगी पेशकश
बता दें, अपकमिंग फॉक्सवैगन वर्टस के फीचर्स को लेकर आधिकारिक जानकारी कल सामने आएंगी। हालांकि, इस मॉडल को नई स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीटें, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाओं के साथ पेश किए जाने की संभावना है। वहीं इस सेडान में कनेक्टेड कार फीचर्स, कीलेस एंट्री को भी शामिल किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इस कार को 10 लाख की कीमत के आसपास लॉन्च किया जाएगा।