Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर, भारत में आज लॉन्च होगा 180km तक की रेंज , Price And Features In Hindi- HindiShayariH
ओकिनावा ऑटोटेक आज यानी 24 मार्च 2022 को भारत में अपना बिल्कुल नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Okinawa Okhi 90 ) ओखी 90 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ओखी 90 को भारतीय बाजार में कंपनी के प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें कई हाई-टेक फीचर्स के साथ सिंगल चार्ज में मिलने वाली रेंज करीब 180 किमी तक होगी। फिलहाल, लॉन्च से पहले हम आपके लिए लेकर आए हैं, प्री-लॉन्च Okhi 90 की कीमत और रेंज पर पूरा अपडेट:
डिजाइन होगा खास
इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि ओकिनावा भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं में से एक है। कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में बहुत सारे लो-स्पीड और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं, और आज इस लाइनअप का विस्तार ओखी 90 की लॉन्च से किया जाएगा। जो देखने में एक रेगुलर आईसीई स्कूटर की तरह दिखेगा। लेकिन इसमें एक एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एक एलईडी टेललैंप के साथ 16-इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील्स इसके लुक्स को बेहतर बनाएंगे।
रिमूवेबल लिथियम-आयन का मिल सकता है विकल्प
फिलहाल ओकिनावा ओखी 90 की रेंज और पॉवर पर कंपनी ने अधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसमें कंपनी 3.8kW इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग कर सकती है, जिसे रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा जाएगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर 150-180 किमी की राइडिंग रेंज ऑफर करेगा। वहीं बतौर फीचर्स इसमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की भी उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : Crayon Envy Scooter
कीमत पर क्या है अपडेट
Okinawa Okhi 90 ई-स्कूटर 80 किमी / घंटा की टॉप स्पीड तक सीमित होगा। वही कीमत पर बात करें तो अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है, कि मार्केट की डिमांड को देखते हुए इस स्कूटर की कीमत 1 लाख के आसपास तय की जाएगी।