Price for Maruti Alto 800 | 2022 Maruti Alto 800 Will Get the Best Design Ever, Maruti Alto 800 बन सकती है सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार - HindiShayariH
मारुति ऑल्टो 800 फोटो |
maruti alto 800 new model 2022 price in india
अगली पीढ़ी की मारुति ऑल्टो 800 की कुछ रेंडर तस्वीरें rushlane वेबसाइट पर आ गई हैं, ये तस्वीरें काफी हद तक रियल मॉडल की तरह ही होती हैं। तस्वीरों को देखकर साफ़ अंदाज लगाया जा सकता है कि अब यह कार न सिर्फ डिजाइन के मामले में स्मार्टफोन होगी बल्कि कैबिन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ इसमें नया मिलने वाला है
2022 Maruti Alto 800 को लेकर बाजार काफी गर्म है और लगातर इस कार के बारे में खबरें आ रही हैं। टेस्टिंग के दौरान यह कार कई बार नज़र आ चुकी है। खबरों की मानें तो मारुति सुजुकी नई Alto 800 को इस इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है। नया मॉडल साइज़ में थोड़ा बड़ा और कई अच्छे फीचर्स से लैस होगा साथ ही इसमें स्पेस भी मौजूदा Alto से ज्यादा मिलेगा। और इसी के साथ इसकी कीमत भी मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा रह सकती है।
मारुति ऑल्टो 800 फोटो price |
अगली पीढ़ी की मारुति ऑल्टो 800 की कुछ रेंडर तस्वीरें rushlane वेबसाइट पर आ गई हैं, ये तस्वीरें काफी हद तक रियल मॉडल की तरह ही होती हैं। तस्वीरों को देखकर साफ़ अंदाज लगाया जा सकता है कि अब यह कार न सिर्फ डिजाइन के मामले में स्मार्टफोन होगी बल्कि कैबिन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ इसमें नया मिलने वाला है, इसे New Gen Alto 800 कहना ही उचित होगा। यह एक एक टॉल-बॉय डिजाइन में आएगी यानी हेडरूम तो आपको इस नई कार में मिलेगा। इसके डिजाइन में माइक्रो-क्रॉसओवर की झलक आपको साफ़ देखने को मिल मिल सकती है।
रेंडर इमेज के मुताबिक इस नई कार में बादाम के आकार के हेडलैम्प्स और एक गैपिंग रेडिएटर ग्रिल देखने को मिल सकती हैं। इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है जोकि इसके टॉप-एंड वैरिएंट में होगा, इसके अलावा कीलेस एंट्री, डुअल एयरबैग्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
नई Alto 800 अब नए Heartect प्लेटफॉर्म पर आएगी जोकि हल्का और मजबूत होगा। कंपनी की दूसरी कारें भी इसी पर बेस्ड हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि नए मॉडल में 800cc का इंजन तो लगेगा ही साथ इसमें मारुति अपना नया एडवांस्ड 1.0 लीटर 3 सिलेंडर, K10C Dualjet पेट्रोल इंजन भी शामिल कर सकती है और यदि ऐसा हुआ तो यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन सकती है इतना ही नहीं इस कार को को मैन्युअल (MT) और AMT गियरबॉक्स के साथ उतारा जा सकता है।