Good Afternoon | शुभ 'दोपहर' की शायरी (Dopahar Shayari Collection
Shayari in Hindi). Good Afternoon Hindi Shayari. ए सूरज मेरे अकेले घर में भरी दोपहर का सन् | 'दोपहर' Image पर शेर
शुभ दोपहर शायरी संग्रह
अकेले घर में भरी दोपहर का सन्नाटा
वही सुकून वही उम्र भर का सन्नाटा
- इशरत आफ़रीं
कभी तो सर्द लगा दोपहर का सूरज भी
कभी बदन के लिए इक करन ज़ियादा हुई
- नसीम सहर
दोपहर की धूप में मेरे बुलाने के लिए
वो तिरा कोठे पे नंगे पाँव आना याद है
- हसरत मोहानी
ऐ दोपहर की धूप बता क्या जवाब दूँ
दीवार पूछती है कि साया किधर गया
- उम्मीद फ़ाज़ली
ग़मों की दोपहर में काम आया
किसी के रेशमी आँचल का साया
- सेवक नैयर
जो हौसला हो तो हल्की है दोपहर की धूप
तुनक-मिज़ाजों को लगती है यूँ क़मर की धूप
- ज़हीर सिद्दीक़ी
चाँदनी रात माँगने वालो
आसमाँ तपती दोपहर देगा
- मोहम्मद अहमद रम्ज़
कितनी अजीब बात थी जब सर्द रात से
हम दोपहर की गर्म हवा माँगते रहे
- अनवर मीनाई
मिला जब से तिरी ज़ुल्फ़ों का साया
जुनूँ की दोपहर बदली हुई है
- सुल्तान शाकिर हाश्मी
क्या वही आएगी ले कर चिलचिलाती दोपहर
इक सुहानी धूप जो लगती भली सी है अभी
- जतीन्द्र वीर यख़मी ’जयवीर
ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम भेज दे,
खुशियों का गुड अफ्टर्नून और हँसी की शाम भेज दे।
जब कोई पढ़े मेरे इस पैगाम को
तो उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान दे दे।
– शुभ दोपहर
आँखों में रहने वाले को याद नहीं करते ,
दिल में रहने वाले की बात नहीं करते ,
हमारी तो रुह में बस गए हो आप ,
तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते
Good Afternoon
ये दोपहर का आलम भी अजीब हैं,
तन में भरी सुस्ती भी क्या चीज हैं, ए
क तरफ काम का बोझ सताता हैं,
दूसरी तरफ मूँछो वाला खडूस बॉस याद आता हैं
खिलती हुई सुबह अलविदा कह रही है,
और पसीने वाली गर्मी दस्तक दे रही है,
उठ कर तो देखो दोपहर की नज़ारों को
दोपहर वाली सूरज गुड आफ्टरनून कह रही है।
– गुड आफ्टरनून जी
Good Afternoon Suvichar
जब भी मुझे याद तुम्हारी आती है ,
लबो पे मेरे बस यही फ़रियाद आती है
ज़िन्दगी में खुदा हर ख़ुशी दे तुम्हे ,
हमारी तो हर ख़ुशी आपकी ख़ुशी के बाद आती है
Good Afternoon.
पंछियों ने मधुर कंठ खोलकर गाना गाया
तो मेरे लबों पर ये संदेश आया
खिलती हुई धूप की महफ़िल और पंछियों का बसेरा आपको मुबारक हो।
आपको ये नया दोपहर मुबारक हो!
सूरज चाचा चढ़ पड़े हैं,
धधक धधक हमें तड़पा रहे हैं,
दोपहर की ये बैला बहुत सताती हैं,
मुझे तो हर पल तकिये की याद दिलाती हैं
दोपहर की धूप याद दिलाती रहेगी,
गरमा गर्म भोजन की खुशबू आती रहेगी,
कितना भी morning breakfast क्यों ना खा लूं
बिना afternoon lunch के भूख लगती रहेगी।
गुड आफ्टरनून!
दोपहर की शायरी
जब तन्हाई में आपकी याद आती है
होंठो पे एक ही फरियाद आती है
खुदा आपको हर खुशी दे
क्यूंकी आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है.
Good Afternoon
Good Afternoon Shayari in Hindi
सर झुकाकर नमस्कार करते हैं,
दिल से मांगी दुआ आपके नाम करते हैं,
अगर स्वीकार हो तो मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा आफ्टरनून आपके नाम करते हैं।
फिर चिड़ने वाली दोपहर आई है,
कड़कती गर्मी को साथ लाई है,
अब तैयार हो जाओ पसीने के पानी से नहाने को
अब दोपहर आपको Good Afternoon कहने आई है।
मंज़िल मिलने से दोस्ती भुलाई नही जाती
हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नही जाती
Good Afternoon
Good Afternoon Wishes in Hindi
सूरज चाचू ऊपर चढ़ पड़े हैं,
और तपती गर्मी से हमें तड़पाते हैं।
दोपहर का खाना अब पेट को जाना है,
फिर तकया पकड़कर चैन की नींद सो जाना है।
– शुभ दोपहर
सपनो की दुनिया में हम खोते गये
होश में थे फिर भी मदहोश होते गये
जाने क्या जादू था उस अजनबी चेहरे में
खुद को बहुत रोका फिर भी उसके होते गये.
Good Afternoon
स्वर्ग की महलों में हो महल आपका,
सपनों की वादी में हो शहर आपका,
खिलती हुई आंगन में हो घर आपका,
दुआ करता हूं खूसूरत हो ये दिन आपका।
– गुड आफ्टरनून!
बनाने वाले ने भी तुझे
किसी कारण से बनाया होगा
छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे
उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा
Good Afternoon
Afternoon Love Status Hindi
कूलर और एसी का मजा तो गांव की गर्मी में होती है,
लेकिन किस्मत जो फूटी यहां तो बिजली ही नहीं है।
दोपहर को गर्मी उबलते हुए पानी के समान लगती है,
ऊपर से तेज़ हवाओं से दिन नहीं कट पाती है।
दिल मे हमने तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी हैं
ना थोड़ी ना तमाम लिखी हैं
कभी हमारे लिए भी दुआ कर लिया करो सनम
हमने तो हर एक साँस तुम्हारे नाम लिखी हैं
Good Afternoon
गुजर गई वो चमकते सितारें और गोल वाला मून,
अगर बुरी है आपकी तबियत तो गेट वेल सून,
मिस करता हूं आपकी और मेरी मुलाकात
फिर भी दुर से ही कहता हूं गुड आफ्टरनून।
नही आता जो उसका इंतेज़ार क्यूँ होता है
अपना यह हाल किसी के लिए क्यूँ होता है
बहुत चीज़े प्यारी है वैसे दुनिया में
मिलता नही जो उससे प्यार क्यूँ होता है
Good Afternoon
दोपहर की शायरी हिंदी में
हे सूर्य देव तेरा क्या इरादा है
लगता है जैसे गर्मी देकर
मुझको ही पकाकर खाने का इरादा है।
बागो मे फूल खिलते रहेंगे,
रात मे दीप जलते रहेंगे,
दुआ है भगवान से की आप खुश रहो
बाकी तो हम आपको “मिस” करते रहेंगे
Good Afternoon
क्या है वादा तो ज़रूर पूरा करेंगे
सूरज की किरण बनकर आपको उठाएंगे
हम है तो मुरझाना किस बात का
तेरी दोपहर वाला lunch भी हम ही पकाएंगे।
सच्ची दोस्ती बेज़ुबान होती है
ये तो आँखो से ब्यान होती है
दोस्ती मे दर्द मिले तो क्या?
दर्द मे ही दोस्ती की पहचान होती है.
Good Afternoon
Shubh Dopahar Shayari
दोपहर के भोजन में खुश्बू की महक हो,
पसीने की बौछार और धूप भी तेज़ हो,
लगे भूख जब जोरो की
तो टूट पड़ो जैसे ही खाने की प्लेट सामने हो।
शुभ दोपहर वाली सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना
कि तेज़ धूप दोपहर होने के बाद बिल्कुल भी घर से मत निकलना।
दिल प्यार में बेकरार भी होता है ,
दोस्ती में इंतज़ार भी होता है ,
होती नहीं है प्यार में दोस्ती पर ,
दोस्ती में शामील प्यार भी होता है
Good Afternoon
नया दोपहर और नई धूप है,
और इस धूप में प्रकाश की उमंग है,
काम छोड़कर अब तुम आओ जल्दी से
बिन तेरे दोपहर का भोजन करना मुश्किल है।
Good Afternoon Love Shayari in Hindi for Girlfriend
डर मुझे भी लगा फांसला देखकर
पर में बढ़ता गया रास्ता देखकर
खुद भी खुद मेरे नजदीक आती गयी
मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर
Good Afternoon
ना जाने कहां गई वो दोपहर वाली दिन,
जब हम पेड़ की छांव में शायरी सुनाया करते थे,
और सब मुझे शायरी वाले कहा करते थे,
अब जब शायरी सुनाता हूं महफ़िल में
तो लोग मुझसे वेबसाइट की URL पूछने लग जाते हैं।
आने वाला दिन किसने देखा है,
उस दिन को लेकर आज के दिन खोए क्यों?
इन घड़ियों में हंस सकते हैं
तो आने वाले घड़ियों के लिए रोए क्यों?
मिल जाए कोई नया तो हमें न भुला देना
कोई रुलाये तुम्हे तो हमे याद कर लेना
दोस्त रहेंगे उम्र भर तुम्हारे
तुम्हारी ख़ुशी न सही गम ही बात लेना
Good Afternoon
Good Afternoon Status in Hindi
मैंने भी बदल दिए है ज़िन्दगी के उसूल
अब जो याद करेगा वो ही याद रहेगा
Good Afternoon
सुबह वाली धूप हमें जगाने आती है,
सारा अंधेरा को दुर कर जाती है,
सुबह वाली धूप की बात तो ठीक है
पर दोपहर वाली धूप पसीने निकाल जाती है।
ठंड के मौसम में कोहरे से भरा शहर,
सोचा सो लूं और थोड़ा जब तक ना हो दोपहर।
इतना न सताया कर की रात भर न सो सके हम
सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते है लोग
Good Afternoon
Afternoon Wale Message in Hindi
सूर्य देवता कड़कती हुई धूप देते रहेंगे,
उस धूप में हम पसीने में भीगते रहेंगे,
दुआ करता हूँ हमें ac वाली हवा मिल जाए
वरना हम इस गर्मी में जलते रहेंगे।
बिस्तर से उठते ही दोपहर हो जाती है,
ना जाने ये धूप किस चक्की का आटा खाती है।
ताज़ी हवा मे फुलो की महक हो,
पहली किरण मे चिड़ियो की चाहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे बस खुशियो की झलक हो
Good Afternoon
लक्ष्य और सपने में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत के नींद आ जाती है,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद के मेहनत करनी पड़ती है।
Good Afternoon Quotes in Hindi
दोपहर में भी हम चाय पिया करेगें
और गर्मी में भी
गर्म चाय की चुस्की लिया करेंगे।
हर दोपहर आपको मैसेज करना अच्छा लगता है,
और घंटो चैट पर चैटिंग करना अच्छा लगता है,
सोचता हूं दिन और रात बस आप के बारे में
आप जब रूठ जाएं तो मनाना अच्छा लगता है।
इस प्यारी सी दोपहर की प्यारी सी गुड आफ्टरनून।
सूरज उदय होता है आपके कदमों की आहट से,
दोपहर का खाना बनता है आपके बनाने से,
अब भोजन अपने हाथों से बना भी दो
क्योंकि मन प्रसन्न हो जाता है आपके हाथों से खाने से।
कोई व्यक्ति अगर आपसे जलता है
तो ये उसकी बुरी आदत नही है,
बल्कि आपकी काबिलियत है
जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है।
Good Afternoon Karne ke Liye Shayari in Hindi
धन्यवाद ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
हर लम्हों को इतना हसीन बनाने के लिए,
तुम हो तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुश किस्मत बनाने के लिए।
– गुड आफ्टरनून दोस्त
यार बनकर यारी निभाना,
हर मुश्किल को हंसकर बिताना,
दोस्त होते ही हैं साथ देने के लिए तैयार रहना,
इसलिए हर रोज गुड आफ्टरनून उनसे कहना!
आपकी जुदाई हमें रुलाती रहेगी,
याद हमेशा आपकी आती रहेगी,
जब तक इस जिस्म में जान है,
मेरी हर सांस दोस्ती निभाती रहेगी।
दिल में उम्मीदें बहुत है,
जीवन में दुख बहुत है,
कब की मार देती ये दुनिया हमें,
पर मित्र की दुआओं में दम बहुत है।
Shubh Dopahar Status
आग लगी इस दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब हमें जब वो जुदा हुए,
वफ़ा करके वो हमें कुछ दे न सके,
लेकिन छोड़ गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
हमें पता हैं हम तुम्हारी यादों में कैद हैं,
तभी तो हर पल हमारे दिल में चैन हैं,
फिर भी भेजते हैं संदेश इस ओर से,
मिलते ही रिप्लाई करना वरना हिचकी आयेगी जोर से
“Good Afternoon”
चाहे दिन हो या रात,
या दोपहर की बात हम याद करते हैं
तुम्हे हर पल तुम मुस्काते रहो बनकर सुंदर फूल
“Good Afternoon”