Lafz Selected Shayari In Hindi Collection - Lafz Shayari | 2 Line लफ़्ज़ों पर चुनिंदा शेर ( लफ्ज़ पर शायरी ) - HindiShayariH
Lafz Shayari: Best Lafz Shayari in Hindi
लफ़्ज़ों पर चुनिंदा शेर ( लफ्ज़ पर शायरी )
लफ़्ज शायरी इन हिंदी |
आँख किस लफ़्ज़ पे भर आई है
कौन सी बात पे दिल टूटा है
- ख़ालिद शरीफ़
लफ़्ज शायरी इन हिंदी
लफ़्ज़ और आवाज़ दोनों खो गए
मुझ से हक़ छीना गया है बात का
- मोहम्मद मुस्तहसन जामी
लफ़्ज़ का बस है तअ'ल्लुक़ मेरे तेरे दरमियाँ
लफ़्ज़ के मअनी पे क़ाएम सारे रिश्तों का निशाँ
- फ़हीम आज़मी
मैं लफ़्ज़ लफ़्ज़ में तुझ को तलाश करता हूँ
सवाल में नहीं आता न आ जवाब में आ
- करामत अली करामत
लफ़्ज़ों पर शेर
रफ़्ता रफ़्ता लफ़्ज़ गूँगे हो गए
और गहरी हो गईं ख़ामोशियाँ
- अहमद शनास
Best Lafz Shayari in Hindi |
दो अलग लफ़्ज़ नहीं हिज्र ओ विसाल
एक में एक की गोयाई है
- फ़रहत एहसास
लफ़्ज़ यूँ ख़ामुशी से लड़ते हैं
जिस तरह ग़म हँसी से लड़ते हैं
- अनीस अब्र
Best Lafz Shayari in Hindi
लफ़्ज़ कोई ज़बान से निकला
तीर जैसे कमान से निकला
- रऊफ़ सादिक़
यहाँ हर लफ़्ज़ मअनी से जुदा है
हक़ीक़त ज़िंदगी से मावरा है
- अहमद शनास
लफ़्ज़ की काएनात में गुम हूँ
फ़िक्र में गुम हूँ बात में गुम हूँ
- ख़लील मामून