सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Fire Breaks Out in Okinawa Electric Scooter Moving on the Road | बमुश्किल बची चालक की जान - HindiShayariH

Okinawa: हाल ही में ओकिनावा ( Okinawa ) में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फटने से एक पिता-पुत्री की मौत हो गई थी। इस स्कूटर को घर में चार्ज किया जा रहा था। इसके अलावा पुणे में सड़क के किनारे खड़े नीले रंग के Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई थी।

 
Fire Breaks Out in Okinawa Electric Scooter Moving on the Road | बमुश्किल बची चालक की जान
ओकिनावा



इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। बीते कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने के कई मामले में सामने आ चुके हैं। ताजा मामला तमिलनाडु के होसुर इलाके का है, जहां पर सड़क पर चलती हुई Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। गनीमत ये रहा कि, स्कूटर चालक ने चलती गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ये ओकिनावा स्कूटर में आग लगने का लगातार दूसरा मामला है, हालांकि कंपनी ने इस घटना के संबंध में एक बयान भी जारी किया है, जिसमें कंपनी ने आग लगने के वजहों की तरफ संकेत किया है।





मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मामला होसुर के कृष्णागिरी इलाके का है। होसुर के रहने वाले सतीश ने तकरीबन एक साल पहले Okinawa Praise Pro मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदा था। बीते 30 अप्रैल को जब वो स्कूटर से ऑफिस के लिए निकले थें और अभी वो कृष्णागिरी इलाके में पहुंचे तो स्कूटर की सीट के नीचे से अचानक धुआं निकलने लगा। जब उन्हें धुएं का आभास हुआ तो उन्होनें स्कूटर के सीट को ओपेन किया तो पाया कि सीट के नीचे आग लगी है, और उन्होनें तत्काल स्कूटर से दूर भागकर अपनी जान बचाई। इस बीच स्कूटर में लगी आग धधक उठी और देखते ही देखते स्कूटर को आग की लपटों ने घेर लिया और थोडे़ ही देर में स्कूटर जलकर ख़ाक हो गया।

क्या कहती है कंपनी:

बताया जा रहा है कि, तकरीबन एक साल पहले इस स्कूटर को सतीश ने खरीदा था, लेकिन कई महीनों से इस स्कूटर को सर्विस के लिए नहीं लाया गया था। इस बारे में डीलर ने मीडिया को दिए अपने बयान में बताया कि “डिलीवरी के समय, ग्राहकों को ईवी स्कूटर के उपयोग, बैटरी रखरखाव और नियमित निवारक सेवाओं के बारे में सूचित किया जाता है, और यह कंपनी के मालिक के मैनुअल में भी स्पष्ट रूप से कहा गया है। हम वाहन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए नियमित अंतराल पर वाहन जांच शिविर और जागरूकता अभियान चलाते हैं।"


इसमें कहा गया है कि, "ग्राहक को फोन कॉल के रूप में बार-बार याद दिलाने के बावजूद, इस स्कूटर को महीनों से नियमित सर्विस चेकअप के लिए नहीं लाया गया था। "वहीं ट्रोनटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (जो ओकिनावा ऑटोटेक को बैटरी की आपूर्ति करता है) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समरथ कोचर ने कहा कि बैटरी की गुणवत्ता और विनिर्माण मानक मानदंडों के अनुसार सभी नियामक दिशानिर्देशों का पालन करते हैं।"

 

हाल ही में, ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट होने के कारण एक पिता-पुत्री की मृत्यु हो गई थी। इस स्कूटर को घर में चार्ज किया जा रहा था। इसके अलावा पुणे में सड़क के किनारे खड़े नीले रंग के Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई थी, और चंद मिनटों में पूरा स्कूटर ही जलकर स्वाहा हो गया था।



बीते कुछ महीनों से देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसके बाद नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने पिछले हफ्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं (OEM) को आग की घटनाओं में शामिल बैचों को स्वेच्छा से वापस बुलाने के लिए कहा था। आयोग के निर्देशन के बाद गुरुग्राम स्थित ओकिनावा ऑटोटेक ने कहा कि वह वाहन में बैटरी से संबंधित किसी भी समस्या को ठीक करने के लिए अपने Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की 3,215 इकाइयों को स्वेच्छा से रिकॉल कर रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं. ...

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी...

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे...