कुदरत का करिश्मा
भोर भए आकाश पर
सूरज उगता है
तो धरती को भी धमकाता है
शाम को जब ठंडी हवा
के झोंके चलते हैं
तो दोपहर की झलती धूप को
जैसे पतझड़ से बहार बनाते हैं
सूरज भी शाम ढलते अपनी
करवट बदलता है
रात को गहरी सांस लेता है
अगले दिन की तैयारी में जुट जाता है
शीत वायु चल पड़ती है
अपनी डगर पे
न कोई उसको रोके
न कोई उसको टोके
जहां चाहती है वहां घूमती है
न कोई उसकी खबर ले
अंदर पर जब बादल छा जाते हैं
आपस में टकराते रहते हैं
समीर भी रागिनी गाती है
बारिश आने लगती है
ऊंचे - ऊंचे पर्वतों पे बर्फ
गिरती है बर्फ पे
सुनहरी धूप पड़ती है ।
बर्फ भी पिघलकर बिखर जाती है .
अद्भुत सा नजारा होता है
स्वर्ग का जैसे इशारा होता है
गगन पे तारे निकलते है
सात - ऋषि भी नजर आते हैं ।
अनगिनत तारे लगते हैं
बहुत प्यारे कोई ऊपर है , कोई नीचे
कोई आगे है ,कोई पीछे
रात को चांद निकलता है
कभी आधा तो कभी पूरा होता है .
ये दृश्य भी बहुत निराला है
कभी पूर्णिमा तो कभी अमावस्या को लाता है ।