मौका हाथ हाथ से न जाने दें
सेठ जी की इंटरनेशनल स्यूमन रिसोर्स कंपनी ग्रुप को कई तरह की ह्यूमन चीजें चाहिए । जल्दी आइए और इनसे करोड़ों कमाइए । मॉडल ब्रांड एंकरी : हमारे टीवी न्यूज चैनल ' कल सबको खा जाऊ ' को एंकरनियों की सख्त आवश्यकता है , जो समाचार पढ़ते समय मॉडलिंग कर सकें । जो सनसनी क्वीन के रूप में प्रसिद्ध हों । जो तेज आवाज में चीख - चीखकर ड्रामा कर सकें । वही आवेदन करें जो उपरोक्त योग्यता रखती हो ।
डिग्री , मीडिया आदि में काम करने का अनुभव व समाचारों में गहरी समझ जैसे दुर्गुण सेठ जी को बिल्कुल पसंद नहीं है । न्यूज चैनल द्वारा लाने ले जाने की व्यवस्था होगी । क्रीम , पाउडर , उबटन आदि का व्यय कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा । उपरोक्त गुणों वाली , किसी भी पार्टी के नेता को वशीभूत कर हैंड बैग में धरने वाली कन्याएं अभी आएं और चैनल हेड बन जाएं । मेल एकर आवेदन पत्र को हाथ भी न लगाए । तोता छाप प्रवक्ता दल - दल पार्टी को तोता छाप प्रवक्ता की सख्त आवश्यकता है , जो कुतर्क करने में माहिर हो । जो आलाकमान के द्वारा उछाले गए शब्दों को कंठ में धारणकर तोते जैसा व्यवहार करने में पारंगत हो । जो विपक्षी पार्टी का हर बात का विरोध करता हो । चैनलों पर घंटों बैठकर चीखने - चिल्लाने में उस्ताद हो । विरोधियों की निंदा व अपनी स्तुति में शहंशाह हो । ऐसे जिद्दी तोता - तोती शीघ्र आवेदन करें पार्टी कमीशन , कालाबाजारी , ठेके , रंगदारी , भाई - भतीजावाद , ट्रांसफर , चंदा आदि में नियमानुसार लाभांश देने के लिए वचनबद्ध है ।
बंदर ब्रांड लपके एक मेमोरियल हॉस्पिटल को ' लपकों ' की तुरंत आवश्यकता है , जो दवाइयों की कालाबाजारी में माहिर हों । जो नकली दवाइयों के गिरोहों से बेहतरीन संपर्क रखते हों । जो स्वस्थ व्यक्ति को मरीज बनाने में उस्ताद हों । जो मुर्दा लाश को हॉस्पिटल में भर्ती करने की योग्यता रखते हों । जो होटल , बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन आदि जगहों से स्वस्थ व्यक्तियों को पकड़ - पकड़कर हॉस्पिटल में जमा कराने का गुण रखते हों । ऐसे गुणवान श्रेष्ठ लपकों की तुरंत आवश्यकता है इन्हें रहने , खाने , ठहरने आदि से लेकर हर प्रकार के डॉक्टरी कार्यों में उचित - अनुचित कमीशन दिया जाएगा । खूबसूरत हसीनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी । उन्हें सेठ जी द्वारा समय - असमय सम्मानित किया जाएगा ।