भारत में Moto E32s की पहली सेल
मोटोरोला ने पिछले सप्ताह ही भारत में अपने बजट फोन Moto E32s को लॉन्च किया है और आज यानी 6 जून को Moto E32s की पहली सेल है। नया फोन Moto E32 का अपग्रेडेड वर्जन है। Moto E32s के साथ 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग मिली है और तीन रियर कैमरे भी दिए गए हैं।
Moto E32s की कीमत
Moto E32s की कीमत 8,999 रुपये है, हालांकि यह लॉन्चिंग कीमत है। इस कीमत में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन का एक वेरियंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला भी है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। Moto E32s को मिस्टी सिल्वर और स्लेट ग्रे कलर में 6 जून से फ्लिपकार्ट के अलावा रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।
Moto E32s की स्पेसिफिकेशन
Moto E32s में एंड्रॉयड 12 के साथ My UX मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम मिलेगी। फोन में 64 जीबी की स्टोरेज है।
Moto E32s के कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए Moto E32s में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Moto E32s में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB Type-C पोर्ट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 5000mAh की बैटरी है।