Hindi funny viral jokes वायरल फनी जोक्स और चुटकुले हिन्दी में
शिक्षक : इंडिया गेट क्या है ?
गप्पू : इंडिया गेट बासमती राइस है !
शिक्षक : चारमीनार क्या है ?
गप्पू : चारमीनार सिगरेट है !
शिक्षक : ताजमहल क्या है ?
गप्पू : ताजमहल चाय की पत्ती है !
शिक्षक : फालतू उत्तर देकर राष्ट्रीय स्मारकों का अपमान करता है , कल अपने पिता जी का सिग्नेचर लेकर ही स्कूल आना ! अगले दिन ...
शिक्षक : यह व्हिस्की की बोतल किसलिए लाया है ?
गप्पू : सर , आपने ही तो कहा था , पिता जी की सिग्नेचर लाने को 5 इसलिए मैं उनकी सिग्नेचर की पूरी बोतल ले आया !
गोलू घबराया हुआ पुलिस स्टेशन जा रहा था , उसने अपने दोस्त को फोन किया ....
गोलू : मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं ! :
भोलू : क्यों भाई , तुमने क्या किया ?
गोलू : मैंने अपनी बीवी के सिर पर जोर से डंडा मार दिया !
भोलू : तो क्या वह मर गई ?
गोलू : नहीं , बच गई और अब वह मुझे नहीं छोड़ेगी !
viral funny jokes
दोस्त की शादी नहीं हो रही थी , फिर मैंने उसकी कपड़े धोने और बर्तन मांजने की तस्वीरें शादी की साइट पर डाली तब कहीं जाकर रिश्ते आने शुरू हुए !
संता परिवार के साथ कार में जा रहा था ।
ट्रैफिक हवलदार वाह , आप तो सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चला रहे हैं आपको मिलता है 500 रुपये का इनाम ।
वैसे , आप इन पैसों का क्या करेंगे ।
संता- सर , सबसे पहले तो मैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा ।
संता की मां इसकी बातों पे ध्यान मत दो ।
पीने के बाद तो ये कुछ भी बकता रहता है ।
संता का बाप मुझे पता था चोरी की गाड़ी में हम ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे ।
viral funny jokes lyrics
टीचर: सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है ,
चलो बताओ ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं , पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है ।
वैज्ञानिक चाहे कितनी भी खोज कर लें , लेकिन इस बात का पता कभी नहीं लगा सकते कि उदास होने के बाद लोग अपनी व्हाट्सएप डीपी क्यों हटा देते हैं ?
सोचिए , क्या होता अगर रजनीकांत 150 साल पहले पैदा हुए होते ... ?
तब आजादी की लड़ाई अंग्रेजों को लड़नी पड़ी होती