Twitter Blue Subscription With Free Verified Badge Likely To Cost Rs 719 In India | 'ट्विटर ब्लू' की कीमत, देखें स्क्रीनशॉट - HindiShayarih
भारत में आठ डॉलर से भी अधिक हो सकती है ट्विटर ब्लू की कीमत, देखें स्क्रीनशॉट twitter blue subscription, twitter blue tick, twitter blue tick price,
twitter blue: भारत में Twitter Blue की कीमत 719 रुपये होगी जो कि 8.90 डॉलर के बराबर है। यदि यह रिपोर्ट सच होती है तो एलन मस्क भारतीय यूजर्स से किसी अमेरिका-ब्रिटेन के मुकाबले अधिक शुल्क वसुलने वाले हैं।
Twitter ने आधिकारिक अकाउंट के साथ ऑफिशियल लेबल लगाना एक बार फिर से शुरू कर दिया है। इस सप्ताह की शुरुआत में ही ट्रायल के तौर पर यह लेबल लगा था और फिर बाद में इसे हटा लिया गया था जो कि अब वापस आ गया है। एलन मस्क के मालिक बनने के बाद लोगों को सबसे अधिक चिंता Twitter ब्लू के शुल्क को लेकर है। Twitter ब्लू की भारत में कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अलग-अलग रिपोर्ट में अलग-अलग कीमत को लेकर दावे किए जा रहे हैं।
इसी बीच एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत में Twitter Blue की कीमत 719 रुपये होगी जो कि 8.90 डॉलर के बराबर है। यदि यह रिपोर्ट सच होती है तो एलन मस्क भारतीय यूजर्स से किसी अमेरिका-ब्रिटेन के मुकाबले अधिक शुल्क वसुलने वाले हैं।
अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों में ब्लू टिक के साथ ट्विटर ब्लू की सर्विस 7.99 डॉलर यानी 645.26 रुपये में शुरू हो गई है। कुछ भारतीय Twitter यूजर्स को ट्विटर ब्लू एप के साथ 719 रुपये का शुल्क दिखना शुरू हो गया है। भारत में 719 रुपये में ट्विटर की ब्लू सर्विस को फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए पेश किया गया है।
Twitter Blue, के तहत यूजर्स को ट्वीट एडिट करने की सुविधा मिलेगी और अकाउंट के साथ ब्लू टिक मिलेगा। ब्लू टिक को लेकर एलन मस्क ने कहा है कि यदि कोई ब्लू टिक का गलत इस्तेमाल करता है तो उसके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा।
ट्विटर पर ही ट्विटर की शिकायत सुनना अच्छा लगता है- एलन मस्क
एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, मुझे अच्छा लगता है जब लोग ट्विटर पर... ट्विटर पर शिकायत करते हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ट्विटर यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक बात तो पक्की है कि यह बोरिंग नहीं है। ट्विटर डील को पूरा करने के बाद से दुनिया के सबसे धनी शख्स एलन मस्क ने दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी के कामकाज को प्रभावित करने वाले फैसलों की झड़ी लगा दी है। उनके फैसलों से कंपनी के कर्मचारी और ट्विटर के उपयोगकर्ता दोनों ही प्रभावित हुए हैं।