शानदार डिस्प्ले वाला Infinix Note 12i किफायती फोन, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ | 'इंफिनिक्स' नोट 12आई (2022) स्पेसिफिकेशन- HindiShayariH HSH
Infinix Note 12i: इस दिन लॉन्च हो रहा यह शानदार डिस्प्ले वाला किफायती फोन, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ | 'इंफिनिक्स' नोट 12आई (2022) स्पेसिफिकेशन | infinix, infinix note 12i, infinix note 12i (2022) price in india
स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने भारत में अपने नए किफायती फोन Infinix Note 12i (2022) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को भारत में 25 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस फोन के साथ Infinix Zero 5G 2023 और ZeroBook Ultra लैपटॉप को भी पेश किया जा सकता है। Infinix Note 12i में 6.7 इंच की FHD एमोलेड डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। फोन के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। चलिए जानते हैं फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...
Infinix Note 12i (2023) |
Infinix Note 12i (2022) की संभावित कीमत
हालांकि अब तक कंपनी ने फोन की कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस फोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है। फोन 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च हो सकता है।
Infinix Note 12i (2022) - फोटो : Infinix |
Infinix Note 12i (2022) की स्पेसिफिकेशन
कंपनी के अनुसार, Infinix Note 12i (2022) के भारत में लॉन्च की तारीख 25 जनवरी तय की गई है। लॉन्च की घोषणा फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के जरिए की गई, जिससे फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी पता चलता है। फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया जाएगा।
फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आएगा। फोन में 4 जीबी रैम मिलेगा, जिसे 7 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकेगा। फोन में माली G52 जीपीयू और एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
Infinix Note 12i (2022) - फोटो : Infinix |
Infinix Note 12i (2022) का कैमरा और बैटरी
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा QVGA एआई लेंस मिलता है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Infinix Note 12i का भारतीय वेरिएंट 5000mAh बैटरी के साथ आएगा, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 33 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
और पढ़ें...