Lg Launches 2023 Soundbars Lineup Launched In India Price And Specs Lg ने भारत में लॉन्च की साउंडबार की 2023 सीरीज, Dolby Atmos का मिलेगा सपोर्ट
LG launches 2023 Soundbars lineup launched in India price and specs: प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड LG ने भारत में LG 2023 Soundbar लाइनअप को पेश कर दिया है।
LG 2023 Soundbar को स्टाइलिश |
LG 2023 Soundbar को स्टाइलिश, इको फ्रेंडली और शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ लॉन्च किया गया है
LG S95QR की कीमत 1,39,990 रुपये और LG S75Q की कीमत 60,990 रखी गई है। LG S95QR इनमें से टॉप वेरियंट है और इसमें पांच फायरिंग चैनल हैं। साउंडबार में ही तीन चैनल हैं और दो रियर स्पीकर में हैं। एलजी के इन साउंडबार के साथ Meridian, Dolby Atmos, DTS:X और IMAX का सपोर्ट दिया गया है।
प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड LG ने भारत में LG 2023 Soundbar लाइनअप को पेश कर दिया है। LG 2023 Soundbar को स्टाइलिश, इको फ्रेंडली और शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के LG S95QR साउंडबार के साथ 810W का आउटपुट मिलता है और इसमें 9.1.5 चैनल हैं। इसके अलावा इसमें फायरिंग स्पीकर भी हैं। आइए जानते हैं LG 2023 Soundbar की कीमत और सभी फीचर्स...
LG 2023 Soundbars की कीमत और स्पेसिफिकेशन
LG S95QR की कीमत 1,39,990 रुपये और LG S75Q की कीमत 60,990 रखी गई है। LG S95QR इनमें से टॉप वेरियंट है और इसमें पांच फायरिंग चैनल हैं। साउंडबार में ही तीन चैनल हैं और दो रियर स्पीकर में हैं। एलजी के इन साउंडबार के साथ Meridian, Dolby Atmos, DTS:X और IMAX का सपोर्ट दिया गया है।
LG 2023 Soundbar लाइनअप के इन साउंडबार में सबवूफर भी मिलता है। इसके अलावा इन सभी साउंडबार की वायरलेस कनेक्टिविटी को भी पहले से बेहतर बनाया गया है। म्यूजिक मोड के साथ Meridian ऑडियो होरिजन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट है।
इन साउंडबार वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और गेमिंग के लिए ऑटो लो लैटेंसी मोड (ALLM) मिलता है। इन साउंडबार के साथ 4K/120Hz का भी सपोर्ट है और साथ में WOW ऑर्केस्ट्रा फीचर भी मिलता है जो कि टीवी के स्पीकर के साथ मिलकर चार चांद लगा देते हैं। LG 2023 Soundbar के साथ एआई रूम कैलिब्रेशन भी मिलता है जो कि जरूरत के हिसाब से अपने आप ऑडियो को कंट्रोल करता है। ये साउंडबार कमरे के आकार और मौजूद शोर के मुताबिक ऑडियो को एडजस्ट करते