Whatsapp:व्हाट्सएप पेश करेगा | चैनल | टूल! सूचना ब्रॉडकास्ट करने में करेगा मदद, जानें क्या है खास - Whatsapp Will Introduce | Channel | Tool! Will help in Broadcasting
Whatsapp Will Introduce | Channel | Tool! Will help in Broadcasting Information, Know What is Special मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप
व्हाट्सएप (WhatsApp) कथित तौर पर सूचना ब्रॉडकास्ट करने के लिए 'चैनल'
नामक एक नए वन-टू-मेनी टूल पर काम कर रहा है।
WhatsApp के नए चैनल फीचर के साथ, यूजर्स आसानी से उन लोगों से जरूरी अपडेट प्राप्त कर सकेंगे जिनसे वे समाचार प्राप्त करना चाहते हैं।
मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) कथित तौर पर सूचना ब्रॉडकास्ट करने के लिए 'चैनल' नामक एक नए वन-टू-मेनी टूल पर काम कर रहा है। चैनल फीचर के साथ, यूजर्स आसानी से उन लोगों से जरूरी अपडेट प्राप्त कर सकेंगे जिनसे वे समाचार प्राप्त करना चाहते हैं। यह सुविधा वर्तमान में डेवलपिंग मोड में है और इसे भविष्य के अपडेट में उपलब्ध किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप ने नए डिसअपीयरिंग मैसेज में कीप इन चैट फीचर की भी घोषणा की है।
मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) कथित तौर पर सूचना ब्रॉडकास्ट करने के लिए 'चैनल' नामक एक नए वन-टू-मेनी टूल पर काम कर रहा है। चैनल फीचर के साथ, यूजर्स आसानी से उन लोगों से जरूरी अपडेट प्राप्त कर सकेंगे जिनसे वे समाचार प्राप्त करना चाहते हैं। यह सुविधा वर्तमान में डेवलपिंग मोड में है और इसे भविष्य के अपडेट में उपलब्ध किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप ने नए डिसअपीयरिंग मैसेज में कीप इन चैट फीचर की भी घोषणा की है।
क्या है चैनल?
WABetaInfo ने व्हाट्सएप के आगानी फीचर को लेकर जानकारी दी है। WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, व्हाट्सएप स्टेटस टैब का नाम बदलकर अपडेट करने की योजना बना रहा है क्योंकि एप के इस सेक्शन में चैनल भी लिस्ट होंगे। दरअसल, व्हाट्सएप चैनल एक निजी टूल है जहां फोन नंबर और चैनल से जुड़ने वाले यूजर्स की जानकारी हमेशा छिपी रहती है।
हालांकि, एक चैनल के अंदर प्राप्त मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होते हैं क्योंकि एक-से-कई की अवधारणा चैनलों के लिए बहुत मायने नहीं रखती है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि चैनल निजी मैसेजिंग के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को प्रभावित नहीं करेंगे, यानी यह मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ही रहेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्राइवेट मैसेज सर्विस का एक वैकल्पिक विस्तार है और पब्लिक सोशल नेटवर्क पर केंद्रित नहीं है। यानी लोगों का हमेशा इस पर नियंत्रण होता है कि वे किन चैनलों की सदस्यता लेना चाहते हैं, और कोई भी यह नहीं देख सकता कि वे किसे फॉलो करते हैं, भले ही उन्होंने संपर्क के रूप में एड किया हो या नहीं।
इसके अलावा, लोगों को चैनलों के लिए ऑटो-सब्सक्राइब नहीं किया जाएगा क्योंकि कोई एल्गोरिथम रिकमंडेशन या सोशल ग्राफ नहीं हैं जो यूजर्स को ऐसे कंटेंट भेजते हैं जिसे उन्होंने देखना नहीं चुना है।
कीप इन चैट
व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नए 'कीप इन चैट' फीचर की घोषणा की है, जिसे यूजर्स बाद की तारीख में एक्सेस करने के लिए चैट को रिटेल कर सकते हैं। हालांकि, सेंडरयह तय कर सकेंगे कि अन्य लोग उनके मैसेज को सेव कर सकेंगे कि नहीं। दरअसल, डिसअपीयरिंग मैसेज में किया गया मैसेज तय समय के बाद अपने आप गायब हो जाता है। लेकिन इस फीचर की मदद से कुछ जरूरी मैसेज को सेव किया जा सकेगा।