Hindi Jokes - जब नाई ने पूछा बाल कितने छोटे कर दूं साहब? जवाब सुन आप भी हो जाएंगे हंसकर लोटपोट" Hindi Jokes Husband Wife Funny Jokes In Hindi - HindiShayariH
Hindi Funny Jokes: हेल्थ एक्सपर्ट्स भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए खूब हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप जोक्स, मज़ेदार वीडियो या फिर स्टैंड-अप कॉमेडी के ज़रिए हंस लेते हैं, हमारी मुस्कुराहट बड़ी से बड़ी समस्या को आसानी से पार करने में हमारी मदद करती है। अगर आपका कोई अपना आपसे नाराज है तो ये जोक्स और चुटकुलों से आप उनको हंसा सकते हैं। छोटे-मोटे झगड़े हर रिश्ते में होते हैं, अगर आपकी पत्नी से कोई अनबन हो गई है और आप उन्हें मनाना चाहते हैं, तो आप जोक्स और चुटकुलों की मदद ले सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे सुनकर आपकी पत्नी सारा गुस्सा भूलकर हंसने लगेगी। तो देर किस बात ही अपनी बीवी को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने के लिए आप इन जोक्स का इस्तेमाल जरूर करें। Husband- Wife funny jokes, husband-wife hindi jokes, Funny Jokes in hindi, Hindi Jokes, Latest Jokes, हिंदी जोक्स, पति और पत्नी के मजेदार जोक्स, पति और पत्नी के हिन्दी जोक्स
हिन्दी जोक्स |
हिन्दी जोक्स
1. एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो।
नाई: कितने छोटे कर दूं साहब?
आदमी: इतने कर दो कि बीवी के हाथों में न आ सकें।
2. एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।
दूसरा पागल- ये क्या है?
पहला- लव लेटर है।
दूसरा- मगर ये तो खाली है।
पहला- आज कल बोलचाल बंद है।
3. दूसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है Xhellip;
दे थप्पड़ दे थप्पड़
Funny Jokes in hindi |
Funny Jokes in hindi
4. पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?
पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी!
5. पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी
और आंख लग गई थी।
6. एक भिखारी की लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया
दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा
दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री
7. पत्नी मायके से वापस आई,
पति दरवाजा खोलते हुए जोर-जोर से हंसने लगा,
पत्नी- ऐसे क्यो हंस रहे हो।
पति- गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आए उसका सामना हंसते हुए करो।
8. पति Facebook पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में थी!
पत्नी- I LOVE YOU
पति- hmmm.. कोई नई बात हो तो बताओ
पत्नी- मै मां बनने वाली हूं
पति- अच्छा.. और कोई नई बात
पत्नी (चिढ़कर)- बच्चे के बाप तुम नहीं हो.!
पति के उड़ गए होश