सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hanuman Movie Distributor Producer Angered By Unfair- क्यों खफा है 'हनुमान' के निर्माता-वितरक, तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल - Hindi Shayari H Hindi

Hanuman: थियटरों की मनमानी से खफा 'हनुमान' के निर्माता-वितरक, तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल से की शिकायत hanuman distributor, hanuman producers, telugu film producer council, tfpc, teja sajja, varalaxmi sarathkumar, amritha aiyer, 
 
 
 
तेजा सज्जा अभिनीत हनुमान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच फिल्म के वितरक और निर्माता ने तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (टीएफपीसी) में अनुचित थिएटर प्रथाओं को लेकर शिकायत दर्ज की है। 

क्यों खफा है 'हनुमान' के निर्माता-वितरक, तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल
खफा 'हनुमान' के निर्माता



प्रशांत वर्मा की सिनेमाई दुनिया पीवीसीयू में पहली फिल्म 'हनुमान' शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म में तेजा सज्जा, वरलक्ष्मी सरथकुमार और अमृता अय्यर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने अच्छी चर्चा पैदा की क्योंकि निर्माताओं ने गुरुवार शाम को विशेष प्रीमियर आयोजित किया। 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, वितरक और निर्माता ने तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (टीएफपीसी) में शिकायत दर्ज की है। इसका कारण अनुचित थिएटर प्रथाएं बनी हैं।
हनुमान के निर्माता-वितरक ने की शिकायत

टीएफपीसी द्वारा प्रेस को जारी एक बयान में, उन्होंने लिखा कि माइथ्री मूवीज डिस्ट्रीब्यूटर्स एलएलपी (वितरक) ने 12 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'हनुमान' को प्रदर्शित करने के लिए तेलंगाना के कुछ थिएटरों के साथ एक समझौता किया था। हालांकि, कुछ थिएटरों ने समझौते का सम्मान नहीं किया है, और फिल्म दिखाने में विफल रहे हैं। इसी से नाराज वितरक और निर्माता निरंजन रेड्डी ने टीएफपीसी में शिकायत दर्ज कराई है।


 

टीएफपीसी की फटकार

टीएफपीसी ने लिखा कि इस तरह की कार्रवाइयां तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा करती हैं। बयान के अनुसार, 'तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल, थिएटरों और उनके अनैतिक कृत्यों की कड़ी निंदा करती है। इस तरह के कदम पूरे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को प्रभावित करते हैं जो आस्था, नैतिकता और न्याय के आधार पर चलता है।' उन्होंने लिखा, 'जिन थिएटरों ने इसके विपरीत काम किया है, उन्हें तुरंत अपने समझौतों का सम्मान करने और फिल्म हनुमान को न्याय देने की जरूरत है।'

 

'हनुमान' का बॉक्स ऑफिस क्लैश

'हनुमान' 12 जनवरी को संक्रांति के अवसर पर रिलीज हुई, और इसी तरह त्रिविक्रम श्रीनिवास की महेश बाबू-स्टारर 'गुंटूर कारम' भी रिलीज हुई। शैलेश कोलानू की वेंकटेश-स्टारर 'सैंधव' 13 जनवरी को रिलीज हुई। साथ ही नागार्जुन अभिनीत 'ना सामी रंगा' आज यानी 14 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म निर्माता और गुंटूर कारम दिल राजू के वितरक ने अन्य फिल्मों में से एक को स्थगित करने का आग्रह किया, जिसके बाद रवि तेजा अभिनीत 'ईगल' रेस से बाहर हो गई।



Hanuman: तेजा सज्जा अभिनीत हनुमान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच फिल्म के वितरक और निर्माता ने तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (टीएफपीसी) में अनुचित थिएटर प्रथाओं को लेकर शिकायत दर्ज की है। Hanuman, hanuman distributor, hanuman producers, telugu film producer council, tfpc, teja sajja, varalaxmi sarathkumar, amritha aiyer, Entertainment News in Hindi, South Cinema News in Hindi, South Cinema Hindi News, हनुमान, तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल, टीएफपीसी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी...

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे...

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं. ...