Increase 5g Internet Speed In Mobile Tips : कमजोर और खराब नेटवर्क से सभी परेशान हैं - Hindi-Shayari-H
How To Increase 5g Internet Speed In Mobile On all mobile Network: आज अधिकतर लोगों के पास 5जी स्मार्टफोन है लेकिन कमजोर और खराब नेटवर्क से सभी परेशान हैं। Read latest hindi technology news on 5g mobile,
![]() |
5जी इंटरनेट टेक न्यूज |
आज अधिकतर लोगों के पास 5जी स्मार्टफोन है लेकिन कमजोर और खराब नेटवर्क से सभी परेशान हैं। यदि आप भी नेटवर्क होने के बाद भी स्लो इंटरनेट से परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 5जी नेटवर्क की स्पीड बढ़ाने का तरीका बताएंगे।
![]() |
5जी इंटरनेट टेक न्यूज |
अगर आपका इंटरनेट स्लो चल रहा है तो सबसे पहले फोन की सेटिंग्स चेक करें। फोन की सेटिंग में नेटवर्क सेटिंग में जाएं और preferred type of network को 5G या Auto सेलेक्ट करें।
![]() |
5जी इंटरनेट टेक न्यूज |
इसके अलावा नेटवर्क सेटिंग्स में Access Point Network (APN) की सेटिंग भी चेक करें, क्योंकि स्पीड के लिए सही APN का होना जरूरी है। एपीएन सेटिंग के मीनू में जाकर सेटिंग को डिफॉल्ट रूप से सेट करें।
![]() |
5जी इंटरनेट टेक न्यूज |
इसके अलावा फोन में मौजूद सोशल मीडिया पर नजर रखें। फेसबुक, x और इंस्टाग्राम जैसे एप स्पीड कम कर देते हैं और डाटा भी ज्यादा खपत करते हैं। इनकी सेटिंग्स में जाकर ऑटो प्ले वीडियो को बंद कर दें। साथ ही फोन के ब्राउजर को डाटा सेव मोड में सेट करें।
![]() |
5जी इंटरनेट टेक न्यूज |
यदि सबकुछ करने के बाद भी स्पीड नहीं मिल रही है तो अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग को रीसेट कर दें। डिफॉल्ट नेटवर्क सेटिंग पर अच्छी स्पीड मिलने की पूरी संभावना रहती है।
slow internet,5g mobile, slow internet, tech news, tech tips, tech tips
in hindi, national, 5g network, 5g network speed, how to increase 5g
speed,